देवघर: शिवरात्रि के बाद देवघर वासियों को एक और भव्य कार्यक्रम का आनंद लेने का मौका मिलेगा. देवघर में 6 मार्च से शुरू हो रहे तीन दिवसीय राजकीय बैद्यनाथ महोत्सव 2025 की तैयारी पूरी हो गई है. बैद्यनाथ महोत्सव जिला प्रशासन की तरफ से आयोजित कराया जा रहा है. इसमें झारखंड के साथ-साथ राजस्थान, असम, बिहार, बंगाल, पंजाब, ओडिशा एवं अन्य राज्यों के कलाकार अपनी-अपनी प्रस्तुति देंगे.
तीन दिवसीय कार्यक्रम को लेकर जिला प्रशासन की तरफ से भव्य तैयारी की गई. तीन दिवसीय कार्यक्रम में देश के जाने-माने सिंगर जावेद अली भी अपनी प्रस्तुति देंगे. कार्यक्रम की तैयारी की देखरेख कर रहे जिला खेल पदाधिकारी संतोष कुमार ने बताया कि जावेद अली के अलावा बॉलीवुड रॉकस्टार ऋतुराज तिवारी एवं बॉलीवुड रॉकस्टार सिद्धार्थ गौतम भी अपना कार्यक्रम प्रस्तुत करेंगे, जिन्हें देखने के लिए लोग अभी से ही उत्साहित
गुरुवार को शाम 4:00 बजे से कार्यक्रम की शुरुआत हो जाएगी. करीब 25 हजार लोगों के बैठने का इंतजाम केकेएन स्टेडियम (K.K.N STADIUM) में किया गया है. तीन दिनों के कार्यक्रम में भजन, गायन, कवि सम्मेलन के साथ-साथ असम के कलाकारों द्वारा बिहू लोक नृत्य, लोगों को खास मनोरंजित करेगा. वहीं बॉलीवुड के मिक्स गाने भी इस कार्यक्रम में लोगों को सुनने को मिलेंगे.
वहीं तीन दिनों के इस कार्यक्रम को लेकर सुरक्षा के भी पुख्ता इंतजाम किए गए हैं. सुरक्षा व्यवस्था को लेकर सी.सी.आर डीएसपी लक्ष्मण प्रसाद ने बताया कि तीन दिनों तक के के एन स्टेडियम वाली सड़क पर किसी भी सार्वजनिक गाड़ी की आवाजाही बंद रहेगी. जिले में जितने भी वीआईपी मूवमेंट होंगे, उसको देखते हुए समय-समय पर सुरक्षा व्यवस्था में बदलाव भी किया जाएगा.