दुमका के सरैयाहाट गादीझोपा मुख्य सड़क पर चंपागढ़ के पास छड़ लदा ट्रैक्टर पलटने से दो युवकों की मौत हो गयी. पुलिस ने ट्रैक्टर और छड़ को जब्त कर लिया है
दुमका जिले के सरैयाहाट गादीझोपा मुख्य सड़क पर चंपागढ़ के पास छड़ लदा ट्रैक्टर पलटने से दो युवकों की मौत हो गयी. यह घटना शुक्रवार की सुबह करीब 10 बजे की है. गादीझोपा गांव के हीरा चौधरी के ट्रैक्टर पर छड़ लोड कर ये लोग सरैयाहाट जा रहे थे. इसी क्रम में चंपागढ़ के समीप अनियंत्रित होकर ट्रैक्टर एक गहरी खाई में पलट गया. इस घटना में ट्रैक्टर पर बैठे दो युवक गिर गये और नीचे दब गये. इससे दोनों युवकों की मौके पर ही मौत हो गयी. घटना के बाद चालक (ड्राइवर) फरार हो गया.
ट्रैक्टर पलटने की जोरदार आवाज सुन कर आसपास के ग्रामीण घटना स्थल पर पहुंचे. ग्रामीणों व वहां से गुजर रहे राहगीरों ने ट्रैक्टर हटाकर दोनों युवकों को बचाने का प्रयास किया, परंतु तब तक काफी देर हो चुकी थी. मृतक जीतलाल टुडू (20 वर्ष) गादीझोपा गांव का रहने वाला था. वहीं महेश सोरेन (21 वर्ष) बिहार के जयपुर थाना स्थित पंचरूखी गांव का बताया जाता है. महेश सोरेन घर का एकलौता चिराग था. परिजन दहाड़ मारकर रो रहे थे. वह घर का एकमात्र कमाऊ सदस्य भी था.
ट्रैक्टर एवं छड़ जब्त
घटना की सूचना मिलते ही थाना प्रभारी ताराचंद अपने सहयोगियों के साथ घटना स्थल पर पहुंचे. आवश्यक कार्रवाई के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए दुमका भेज दिया. वहीं ट्रैक्टर एवं छड़ को जब्त कर लिया गया. हालांकि कुछ देर के लिए मृतक के परिजन पुलिस को शव ले जाने के लिए रोक रहे थे, लेकिन थाना प्रभारी के समझाने के बाद शव को थाना लाया गया. दोनों युवकों की मौत के बाद दोनों के घर में मातम छा गया है. परिजनों का रो-रोकर हाल बुरा है. शव के थाना पहुंचते ही लोगों की भीड़ लग गयी थी. इस संबंध में थाना प्रभारी ताराचंद ने बताया कि ट्रैक्टर और उस पर लदे छड़ को जब्त कर थाना लाया गया है. मामले में ट्रैक्टर के मालिक पर प्राथमिकी दर्ज करायी जायेगी. सरकारी प्रावधान के तहत मृतक के परिजन को सहायता राशि दिलायी जाएगी.