दुमका: जिले के रामगढ़ प्रखंड की रहने वाली एक महिला ठगी का शिकार हो गई. ठगों ने समस्या के समाधान करने के नाम पर महिला से उसकी सोने की चेन और अंगूठी के साथ दस हज़ार नकद और मोबाइल लेकर फरार हो गया.
धर्म के नाम पर महिला से तीन लाख की ठगी
दरअसल, पीड़िता पार्वती देवी ठगी अपने मायके दुमका आई थी और वापस लौटने के लिए जब बस पकड़ने पोखरा चौंक पहुंची तो वहां मौजूद दो व्यक्ति उनके पास आकर खुद को मथुरा निवासी बताया. उन दोनों ने पार्वती से एक पैकेट अगरबत्ती देने की मांग की और उसे धार्मिक बातों में उलझाना शुरू कर दिया. बीच-बीच में वह महिला को राधे-राधे का जाप करने को कहा. इसके बाद दोनों ने कहा कि आपकी जो भी समस्या है उसका हम लोग समाधान कर देंगे.
महिला दोनों व्यक्ति के झांसे में आ गई और उसके पैर को छूकर आशीर्वाद भी लिया. विश्वास में लेने के बाद दोनों व्यक्ति ने कहा कि आपके जीवन में जो भी समस्या है उसका समाधान चाहते हैं तो अपनी हैंडबैग मेरे हाथों में दे और उस पर अपने सोने की चेन और उंगली में पहनी अंगूठी भी रख दे. बैग में दस हजार रुपये नकद और एक स्मार्टफोन था, जिसे महिला ने उन दोनों को सौंप दिया. साथ ही गले से सोने की चेन उतार कर भी दे दी. उसके बाद इन दोनों व्यक्ति ने महिला को 108 कदम चलकर वापस आने को कहा. महिला जब वापस आई तब तक दोनों फरार हो चुके थे. इसके बाद पार्वती नगर थाना पहुंची और लिखित रूप से शिकायत दर्ज कराई.
क्या कहते हैं थाना प्रभारी
इस पूरे मामले पर नगर थाना प्रभारी नंदकिशोर प्रसाद ने कहा कि धार्मिक बातों में उलझाकर दो लोगों ने सोने की चेन, अंगूठी , नकद और मोबाइल की ठगी की है. इस मामले में एफआईआर दर्ज कर ली गई है. सीसीटीवी फुटेज खंगाला गया है. उस फुटेज के आधार पर आगे की कार्रवाई की जा रही है.