दानापुर के शाहपुर थाना क्षेत्र में पुलिस ने अपराध की एक बड़ी साजिश को नाकाम करते हुए दो शातिर बदमाशों को गिरफ्तार किया है. गुप्त सूचना के आधार पर गंगहारा हाई स्कूल परिसर में की गई छापेमारी में पुलिस ने दोनों अपराधियों को मौके से धर दबोचा. गिरफ्तार बदमाशों के पास से चोरी की एक बाइक और दो मोबाइल फोन बरामद किए गए हैं. पकड़े गए युवकों की पहचान सूरज कुमार उर्फ राजा और अजीत कुमार के रूप में हुई है.
दानापुर शाहपुर पुलिस ने अपराध की योजना बनाते हुए दियारा के गंगहरा हाई स्कूल से दो अपराधी को छापेमारी कर गिरफ्तार किया गया है. गिरफ्तार के पास से चोरी का बाइक बरामद किया गया है और दो मोबाइल जब्त किया गया है. गिरफ्तार सूरज कुमार उर्फ राजा गंगहारा शाहपुर व दुल्हिन बाजार खपुरी निवासी अजीत कुमार है.
क्या बोले एएसपी भानू प्रताप सिंह
एएसपी भानू प्रताप सिंह ने शनिवार को पत्रकारों को बताया कि शाहपुर पुलिस ने वाहन चेकिंग और विभिन्न मामलों में फरार चल रहे लोगों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी करने के दौरान पुलिस को गुप्त सूचना मिली कि गंगहारा हाई स्कूल के पास बाइक सवार दो युवकों अपराध की योजना बना रहे हैं. सूचना पर पुलिस ने छापेमारी किया तो पुलिस को देखकर बाइक सवार बदमाशों भागने लगे तो पुलिस ने खदेड़ कर दोनों को धर दबोचा गया.
हिरासात में भेजे गए आरोपी
गिरफ्तार सूरज और अजीत की तलाशी में दो मोबाइल जब्त किया गया है और बाइक के कागजात मांगने पर नही प्रस्तुत किया और गाड़ी जांच में पाया गया कि गाड़ी चोरी का है और नंबर प्लेट बदलकर घूमा रहे थे. अजीत और सूरज पर दुल्हिन बाजार और नौबतापुर थाना में मामला दर्ज है और एक पर शादी समरोह में पिस्तौल से फायरिंग करते हुए वीडियो वायरल का फुटेज भी मिला है. गिरफ्तार अजीत और सूरज से पुछताछ के बाद न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है.