Monday, May 19, 2025

दस हजार का इनामी शातिर अपराधी गिरफ्तार

Share

दस हजार का इनामी शातिर अपराधी गिरफ्तार

बरारी; बरारी पुलिस ने डकैती कांड का फरार दस हजार का इनामी अपराधी को टीम बनाकर गिरफ्तार किया है. बरारी थानाध्यक्ष फुलेन्द्र कुमार ने बताया कि थाना कांड संख्या 274/24 धारा 310 (2) बीएनएस डकैती के कांड के अप्राथमिकी अभियुक्त पर दस हजार का इनामी कौसर पिता इम्तियाज, गिद्धाबाड़ी, सुजापुर निवासी को डीआईओ टीम पुअनि अभिषेक कुमार, छोटू कुमार, शाहीद के सहयोग से विधिवत नगर थाना क्षेत्र से गिरफ्तार कर जेल भेजने की कार्रवाई में जुटी है. इसके पूर्व आठ अभियुक्त को पुलिस जेल भेज चुकी है. लगातार अपराधी पर शिकंजा कसती पुलिस से भयभीत अपराधी के बीच भय व्याप्त है. वहीं क्षेत्र की जनता शकुन महसूस कर रही है

Table of contents

Read more

Local News