दलित समागम जीतनराम मांझी की पार्टी हिंदुस्तान आवाम मोर्चा (हम) आज पटना के गांधी मैदान में दलित समागम के जरिए अपनी ताकत दिखा रही है.खास बात यह हैं कि इस समागम में सीएम नीतीश कुमार भी पहुंचे हैं. इसके लिए सारी तैयारी पूरी हो चुकी है.
दलित समागम बिहार विधानसभा चुनाव में अब कुछ ही माह बचे हैं. इसके लेकर सभी राजनीतिक दल सक्रिय हो गए हैं. इसको लेकर शुक्रवार को हिंदुस्तान आवाम मोर्चा (हम) अपनी ताकत दिखाने में जुटी हैं. केन्द्र सरकार के मंत्री जीतनराम मांझी की पार्टी का पटना के गांधी मैदान में दलित समागम के सहारे अपनी ताकत दिखाने के लिए बड़ा आयोजन किया है. इस समागम में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के साथ साथ कई और वरीय नेता भी पहुंचे हैं.
मुख्यमंत्री दलित समागम में मात्र दो मिनट रुकने के बाद चले गए. उन्होंने अपने भाषण में कहा कि अभिवादन करता हूं और बधाई देता हूं. इससे पहले नीतीश कुमार के दलित समागम में पहुंचने पर हम पार्टी के संरक्षक जीतन राम मांझी और पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ संतोष सुमन ने सीएम का स्वागत किया. इस कार्यक्रम में डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी, बिहार सरकार के मंत्री विजय चौधरी भी उपस्थित हैं.
बिहार के उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने कहा कि बिहार में 2005 से पहले आरक्षण नहीं था. जब नीतीश कुमार CM बने तब बिहार में पंचायत स्तर पर आरक्षण व्यवस्था लागू किया. 2022 में नीतीश कुमार ने जाति 36 सीटों पर बिहार में दलित समाज से विधायक बनते हैं, जैसा ही नया परिसीमन सर्वे होगा दलित के लिए रिजर्व सीट दुगुना हो जाएगा. बिहार सरकार दलित छात्रवृत्ति की राशि दुगनी करेगी. बाबा साहब के सपनो को पूरा करने का काम जीतनराम मांझी और संतोष मांझी कर रहे हैं.
रैली को संबोधित करते हुए जीतन राम मांझी ने कहा कि 2025 के चुनाव में एकजुट होकर हमें लड़ना है. ताकि बिहार में एक बार फिर से एनडीए की सरकार बने. मांझी ने कहा कि मैं जब मुख्यमंत्री थे तो भूमिहीन को पांच डिसमिल जमीन देने का कैबिनेट से प्रस्ताव पास किया था. मांझी ने नीतीश कुमार से आग्रह किया कि गरीबों को यह लाभ मिले, इसके लिए हर हाल में व्यवस्था करें.
दलित समागम में शामिल होने के लिए गया, औरंगाबाद, जमुई, नवादा, वैशाली समेत कई जिलों दलित समाज के लोग हाथी, घोड़ा और ऊंट से भी पटना के गांधी मैदान पहुंचने हैं. बिहार में विधानसभा चुनाव से पहले हम पार्टी के कोटे से मंत्री संतोष कुमार सुमन के दो विभाग छीन लिया गया है. सूचना प्रौद्योगिकी विभाग कृष्ण कुमार मंटू और आपदा प्रबंधन विभाग विजय मंडल को दिया गया. इसके बाद से ही राजनीति दलों में काफी हलचल देखी जा रही है. इसको लेकर कई बातें सामने आने लगी है. हालांकि कई राजनीतिक दल रैली के समापन का इंतजार कर रहे हैं.
फिलहाल हम पार्टी के चार विधायक है. जिसमें गया जिले के टिकारी विधानसभा क्षेत्र से पूर्व मंत्री डा. अनिल कुमार, बाराचट्टी विधानसभा से ज्योति मांझी, इमामगंज विधानसभा क्षेत्र से केन्द्रीय मंत्री जीतन राम मांझी की पुतोह दीपा मांझी और जमुई जिले के सिकंदरा विधानसभा क्षेत्र से प्रफुल्ल कुमार मांझी विधायक हैं.