केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री जेपी नड्डा ने कहा कि जम्मू कश्मीर के बाद बिहार दूसरा राज्य, जहां दो एम्स हैं. उन्होंने बताया कि दरभंगा एम्स का निर्माण कहां तक पहुंचा.
बिहार में दरभंगा में राज्य के दूसरे एम्स का निर्माण हो रहा है. 750 बेड के इस अस्पताल का निर्माण एकमी-शोभन बाईपास पर किया जा रहा है. पीएम नरेंद्र मोदी ने 13 नवंबर 2024 को इसका शिलान्यास और भूमि पूजन किया था. लेकिन अभी इसके निर्माण की क्या प्रगति है कहाँ तक काम पहुंचा है. इस बात की जानकारी पटना पहुंचे केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री जेपी नड्डा ने मंगलवार को दी.
बिहार दूसरा राज्य जहां दो एम्स
पटना के बापू सभागार में पटना मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल (पीएमसीएच) के शताब्दी समारोह में शामिल होने पहुंचे जेपी नड्डा ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि जम्मू-कश्मीर के अलावा बिहार ही एकमात्र ऐसा राज्य है, जहां केंद्र सरकार ने दो अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) दिए हैं. एक पटना और दूसरा दरभंगा में. उन्होंने कहा कि इसके अलावा 8 जिला अस्पतालों को मेडिकल कॉलेज में भी तब्दील किया गया.
दरभंगा एम्स की चारदीवारी बनाने का काम हो रहा है
जेपी नड्डा ने कहा कि दरभंगा एम्स बनकर तैयार हो रहा है, इसका काम शुरू हो रहा है. प्रधानमंत्री ने निर्माण स्थल पर भूमि पूजन कर लिया है, जगह की मिट्टी की जांच हो चुकी है. अब अस्पताल की चारदीवारी और बाकी सभी काम चल रहे हैं. उन्होंने कहा कि दरभंगा एम्स की स्थापना में ही करीब 1250 करोड़ रुपए खर्च होंगे. जिसे भारत सरकार की कैबिनेट ने मंजूरी दे दी है. पटना एम्स तो आपके सामने ही है.
8 जिला अस्पतालों को बनाया गया मेडिकल कॉलेज
जेपी नड्डा ने आगे कहा कि नीतीश कुमार के अनुरोध पर भारत सरकार ने बिहार के आठ जिला अस्पतालों को मेडिकल कॉलेज में तब्दील कर दिया है. यह काम पिछले दस सालों में हुआ है. इसके अलावा गया और मुजफ्फरपुर समेत पूरे बिहार के 5 अस्पतालों में सुपर स्पेशलिस्ट ब्लॉक बनाए गए हैं.