Wednesday, April 23, 2025

दनुआ घाटी में ट्रेलर दुर्घटनाग्रस्त, चालक घायल

Share

ट्रेलर हथिया बाबा के पास ढलान में उतर रहा था. इसी बीच चालक ट्रक पर नियंत्रण खो दिया और ट्रेलर पलट गया

चौपारण. जमशेदपुर से लोहा का रिंग लोड कर आगरा जा रहा ट्रेलर चाैपारण की दनुआ घाटी में बुधवार को दुर्घटनाग्रस्त होकर पलट गया. घटना में चालक 46 वर्षीय भीम सिंह (पिता अभय सिंह) घायल हो गया. उसे सामुदायिक अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद हजारीबाग रेफर कर दिया गया है. भीम भीलवाड़ा यूपी का रहने वाला है. ट्रेलर हथिया बाबा के पास ढलान में उतर रहा था. इसी बीच चालक ट्रक पर नियंत्रण खो दिया और ट्रेलर पलट गया. ट्रेलर पलटने के बाद चालक केबिन में ही फंस गया. उसे किसी तरह बाहर निकाल कर अस्पताल पहुंचाया गया.

Read more

Local News