Wednesday, March 12, 2025

तेज रफ्तार स्कूल बस की चपेट में आने से चार बच्चियां घायल, दो की हालत गंभीर

Share

खागा थाना क्षेत्र के बगदाहा मुख्य मार्ग पर स्कूल बस से हुई दुर्घटना में चार बच्चियां घायल हो गयीं. सभी शादी समारोह में आयी थीं. वहीं चालक घटनास्थल से बस लेकर फरार हो गया.

पालोजोरी . खागा थाना क्षेत्र के बगदाहा में सोमवार की रात को एक विवाह समारोह में शामिल महिलाओं व बच्चे के झुंड में अनियंत्रित स्कूल बस घुसने से चार बच्चियां घायल हो गयी,.जिसमें से दो की हालत नाजुक बनी हुई है. घटना के संबंध में घायल के परिजनों व प्रत्यक्षदर्शियों से मिली जानकारी के अनुसार बगदाहा निवासी बालो राय के बेटे गोंविंद राय के घर में चल रहे विवाह समारोह में शामिल महिलाएं व बच्चियां जल पूजन के लिए बगदाहा मुख्य मार्ग से जा रहीं थीं. इसी दौरान सोमवार की रात को लगभग 10 बजे फतेहपुर की ओर तेज गति से जा रहे एक निजी स्कूल की बस अनियंत्रित हो गयी और रास्ते पर जा रही चार बच्चियों को अपनी चपेट में ले लिया. घटना में ज्योत्सना कुमारी, पिता शंकर राय, सानिया कुमारी, पिता प्रदीप राय व आसनसोल निवासी दो अन्य रिश्तेदार की बच्ची भी गंभीर रूप से जख्मी हो गयी है. घटना के बाद स्थानीय लोगों ने वाहन को रोकने का प्रयास किया. लेकिन चालक वाहन को तेजी से लेकर भागने में सफल रहा. इस दौरान लोगों ने बस के सामने के शीशे को क्षतिग्रस्त कर दिया. वहीं बताया कि कुछ दूर आगे जाने के बाद चालक बस को सड़क किनारे खड़ी कर भाग गया. परिजनों ने बताया कि गंभीर रूप से घायल दोनों संबंधियों के बच्चियों को इलाज के लिए आसनसोल में भर्ती कराया गया है.

Table of contents

Read more

Local News