:जिला में गुरुवार की शाम एक बार फिर तेज आंधी के साथ बारिश हुई. इस दौरान जगह-जगह ओले भी गिरे.
दरभंगा. जिला में गुरुवार की शाम एक बार फिर तेज आंधी के साथ बारिश हुई. इस दौरान जगह-जगह ओले भी गिरे. कई स्थानों पर बिजली आपूर्त्ति ठप पड़ गयी. इससे जहां एक तरफ सुहावना हुए मौसम से लोगों को मजा आया, वहीं दूसरी ओर रबी की थ्रेसिंग से वंचित किसानों की फसल को व्यापक नुकसान पहुंचा. हालांकि आम व लीची की फसल भी इससे प्रभावित हुई.
मुख्यालय सहित रनवे, केवटी, दड़िमा व अन्य गांवों में शाम में तेज बारिश के साथ ओले गिरे. ओले गिरने से खेत में लगी गेहूं की फसल, आम के टिकोले, सब्जी की फसल को काफी नुकसान पहुंचा है. रनवे निवासी किसान जगदीर यादव ने बताया कि गेहूं की फसल करीब 25 प्रतिशत खेतों में लगी ही है. तेज बारिश व ओले गिरने से फसल को काफी नुकसान पहुंचा है. इसके अलावा खिरखरीपट्टी निवासी जगदीश महतो ने बताया कि खेतों में लगी सब्जी की फसल को भी नुकसान हुआ है. तेज बारिश के साथ ही बिजली गुल हो गयी है.
कमतौल प्रतिनिधि
के अनुसार, तेज आंधी के साथ गुरुवार की देर शाम करीब साढ़े छह बजे 15 से 20 मिनट हुई मूसलाधार बारिश के कारण आमलोगों को गर्मी से राहत मिली. हालांकि किसानों के चेहरे पर मायूसी छा गयी. जिन किसानों के गेहूं की फसल खेतों में ही खड़ी है या थ्रेसिंग के लिए खलिहानों में पड़ी है, उनके लिए बारिश किसी आफत से कम नहीं साबित हुई है. मौसम की दगाबाजी से उपज व गुणवत्ता को लेकर पहले से चिंतित किसान के माथे पर गुरुवार की बारिश ने चिंता की लकीरें और गहरी कर दी है. बारिश ने उन किसानों के सपनों पर तुषारापात कर दिया है. कृषि क्षेत्र के जानकारों का मानना है कि होली से पहले ही मौसम का मिजाज बदलने लगा था, होली के बाद अचानक तापमान बढ़ गया. इससे असमय ही गेहूं पक गयी. इस वजह से गेहूं का दाना हल्का पड़ गया है और उसका वजन कम हुआ. सबसे ज्यादा नुकसान पिछात बोआई वाले गेहूं को हो रहा है. मौसम उन किसानों के लिए खलनायक बन गया है. इधर, तेज हवा चलते ही इलाके की बिजली गुल हो गयी. देर रात तक इलाके में अंधेरा पसरा रहा. खबर लिखे जाने तक अहल्यास्थान पावर सब स्टेशन में भी अंधेरा कायम था. पावर सब स्टेशन को बिजली आपूर्ति होने पर इलाके में बिजली की आपूर्ति सुनिश्चित करने की बात कही गयी.
