Thursday, March 6, 2025

तेजस्वी यादव ने चुनाव से पहले खेला बड़ा दांव, बोले- सरकार बनी तो 100% डोमिसाइल को करेंगे लागू

Share

तेजस्वी यादव ने बिहार विधानसभा चुनाव से पहले बड़ा ऐलान करते हुए कहा है कि अगर महागठबंधन की सरकार बनती है तो युवाओं के लिए कई बड़े निर्णय लिए जायेंगा.

नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने कहा है कि प्रदेश में जब महागठबंधन की सरकार बनेगी, तो 100 प्रतिशत डोमोसाइल लागू किया जायेगा. सरकार में आते ही एक महीने के अंदर युवा आयोग का गठन करेंगे. साथ ही कहा कि बिहार सरकार की नौकरियों के लिए फॉर्म भरने का फीस माफ दी जायेगी. उन्होंने यह बातें मिलर हाइस्कूल में आयोजित युवा चौपाल कार्यक्रम के दौरान कहीं.

बिहार सरकार पर साधा निशाना

राजद नेता तेजस्वी ने कहा, “युवाओं को अगर नौकरी, रोजगार और गुणवत्तापूर्ण शिक्षा चाहिए तो राज्य की इस सरकार को बदलना पड़ेगा. एक युवा ही बिहार का अच्छा भविष्य लिख सकता है. राजद में सबसे ज्यादा विधायक और सांसद युवा हैं. यह युवाओं का प्रदेश है. यहां का मुख्यमंत्री भी युवा होना चाहिए.”

मुख्यमंत्री की पार्टी को दो बार हमने बचाया- तेजस्वी यादव

विधानसभा के बाहर नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने कहा, “जब मुख्यमंत्री नीतीश कुमार कुछ भी नहीं थे, तब भी लालू प्रसाद दो बार विधायक व एक बार सांसद बन चुके थे. लालू प्रसाद ने तो कितने मुख्यमंत्री बनाये और पीएम तक बनाया. उनकी बात को रहने भी दीजिए, हमने दो बार नीतीश कुमार को मुख्यमंत्री बनाया है. हमने उनकी पार्टी को बचाया है. आज बिहार में तीसरे नंबर की पार्टी जदयू है.”

Read more

Local News