Sunday, April 13, 2025

तमिलनाडु में 17 साल की लड़की कपड़े धो रही थी, जहरीले सांप ने काट लिया.

Share

जहरीले सांप के काटने से 17 साल की लड़की की तमिलनाडु में मौत हो गई. उसने हाल ही में कक्षा 12वीं पास की थी. मामला वेल्लोर का है.

वेल्लोर: तमिलनाडु में विषैला सांप के काटने से एक 17 साल की लड़की की मौत हो गई. लड़की ने हाल ही में कक्षा 12वीं पास की थी. मामला वेल्लोर जिले के अनाइकट तालुक में ओडुगाथुर के पास एडैथेरू गांव की है. पिता मुरुगन और मां सेल्वी की सबसे छोटी बेटी आज इस दुनिया में नहीं है, यह सुनकर लोग काफी दुखी हैं. परिवार में गम का पहाड़ टूट पड़ा है.

शनिवार (17 अप्रैल) की सुबह लड़की अपने घर के पास कपड़े धोने और उन्हें सुखाने गई थी. उसी समय वहां छिपे जहरीले सांप ने उसे डस लिया. सांप के काटने से लड़की दर्द से कराहने लगी. बेटी की रोने और चिल्लाने की आवाज सुनकर माता-पिता दौड़कर पहुंचे. उसके कुछ ही समय के बाद लड़की बेहोश हो गई. माता पिता को कुछ सूझ नहीं रहा था. वे बेटी को इस स्थिति में देखकर सदमे में आ गए थे.

आनन फानन में माता-पिता और रिश्तेदारों ने लड़की को लेकर मारतिपलायम सरकारी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र ले गए. अस्पताल में प्राथिमिक उपचार देने के बाद उसे इलाज के लिए एंबुलेंस से अदुक्कमपराई सरकारी अस्पताल ले जाया गया.

वहां डाक्टरों ने जांच करके बताया कि, लड़की की रास्ते में ही मौत हो गई थी. इसके बाद इस घटना की सूचना पुलिस को दी गई. पुलिस ने अस्पताल में पहुंची. पुलिस ने लड़की के शव का पोस्टमार्टम कराने के बाद उसके माता-पिता को सौंप दिया. वेल्लोर के ओडुक्कथुर में सांप के काटने से 17 वर्षीय लड़की की मौत से उसके माता-पिता और स्थानीय लोगों में शोक और दुख का माहौल है.

सांप की तस्वीर

Read more

Local News