Monday, April 21, 2025

डुमरी में शादी समारोह से लौट रही डीजे बंधी पिकअप वैन दुर्घटनाग्रस्त, 6 युवकों की हालत गंभीर

Share

डुमरी-गिरीडीह पथ पर आज सोमवार की सुबह डीजे बंधी एक पिकअप वैन पेड़ से टकराकर दुर्घटनाग्रस्त हो गयी. हादसे में गाड़ी पर सवार 6 युवक गंभीर रूप से घायल हो गए. सभी 6 युवक डीजे लेकर धनबाद जिले के कतरास पांचगढ़ी से देवघर किसी शादी समारोह में गये हुए थे.

डुमरी;गिरिडीह जिले के मधुवन थाना क्षेत्र के धावाटांड़ के समीप डुमरी-गिरीडीह पथ पर आज सोमवार की सुबह एक पिकअप वैन पेड़ से टकराकर दुर्घटनाग्रस्त हो गयी. हादसे में गाड़ी पर सवार 6 युवक गंभीर रूप से घायल हो गए. घायलों में पंचगढ़ी निवासी लखन कुमार, प्रीतम भुइया, सूरज भुइया, छोटू भुइया समेत 2 अन्य युवक शामिल है.

सभी घायल धनबाद रेफर

जानकारी के अनुसार सभी 6 युवक डीजे लेकर धनबाद जिले के कतरास पांचगढ़ी से देवघर किसी शादी समारोह में गये हुए थे. समारोह से वापस लौटने के क्रम में आज सोमवार की सुबह वाहन असंतुलित होकर एक पेड़ से जा टकरायी. घटना के बाद सभी घायलों को स्थानीय लोगों की सहायता से इलाज से लिए रेफरल अस्पताल डुमरी में भर्ती कराया गया. यहां से प्राथमिक उपचार के बाद सभी को बेहतर इलाज के लिए धनबाद रेफर कर दिया गया.

Read more

Local News