रांची: वित्तीय वर्ष 2024-25 का अंतिम कार्यदिवस 31 मार्च के बजाय 29 मार्च को ही होगा. इस वित्तीय वर्ष के अंतिम समय में होनेवाली निकासी को लेकर वित्त विभाग ने गाइडलाइन जारी करते हुए सभी ट्रेजरी और संबंधित बैंकों को अंतिम शनिवार होने के बाबजूद खोलने के निर्देश दिए हैं.
दरअसल रविवार, ईद और सरहुल को लेकर 30 मार्च से 1 अप्रैल तक लगातार सरकारी छुट्टी है. ऐसे में वित्तीय वर्ष के समापन मौके पर होनेवाली परेशानी को देखते हुए रिजर्व बैंक के निर्देश पर राज्य सरकार का वित्त विभाग ने इस तरह का फैसला लिया है. जारी निर्देश के तहत 29 मार्च को राज्य सरकार के कोषागार में देर रात तक कामकाज होगा.
वित्त विभाग के पत्र के अनुसार सभी कोषागार, उपकोषागार एवं संबंधित बैंकों की शाखाएं रात 11 बजे तक खुली रहेगी. इसके लिए कोषागार में अपराह्न 3 बजे तक विपत्र प्राप्त किए जाएंगे जिसका भुगतान रात 10 बजे तक ही होगा.
मार्च लूट रोकने के लिए सरकार की नजर- वित्त मंत्री
वित्तीय वर्ष के समापन पर होनेवाले निकासी पर नजर रखने की व्यापक तैयारी की गई है. वित्त मंत्री राधा कृष्ण किशोर के अनुसार किसी भी सुरत में मार्च लूट जैसी स्थिति नहीं होगी. सरकार के गाइडलाइन के तहत कोषागार से पैसों की निकासी होगी. उन्होंने कहा कि सरकार की पूरी नजर है यदि किसी योजना के दो लगातार वित्तीय वर्ष की पीएल एकांउट में राशि पड़ी हुई है तो वित्त विभाग को कोई आपत्ति नहीं है.
लेकिन वैसी राशि जो दो वर्ष से अधिक वर्ष से पीएल एकांउट में रखी हुई है उसके वैधीकरण के लिए जो हमारे पास यानी वित्त मंत्री से अनुमोदन मांगी जा रही है उसे नहीं दिया जा रहा है क्योंकि चार दिनों में वित्त वर्ष का समापन हो रहा है तो खर्च कैसे होगा. इसलिए सरकार की पूरी नजर है और किसी भी कीमत पर मार्च लूट नहीं होगी.

बहरहाल इस वित्तीय वर्ष के समापन पर 29 मार्च को होनेवाले निकासी को लेकर सभी कोषागार और संबंधित बैंकों के कामकाज पर नजर रखी जा रही है. जिसके लिए वित्त विभाग से लेकर आरबीआई में अधिकारियों को विशेष रुप से जिम्मेदारी दी गई है.