रांची:झारखंड सहित देशभर में होली की धूम है.होली को लेकर लोग जहां तैयारियों में जुटे हैं, वहीं सरकारी छुट्टियों में भी फेरबदल कर कर्मचारियों को सरकार सहायता पहुंचा रही है. झारखंड सरकार के सचिवालय में होली की छुट्टी चार दिनों की होगी.कार्मिक विभाग ने होली को लेकर 13-14 मार्च को सरकारी छुट्टी घोषित की है.15 शनिवार और 16 रविवार होने की वजह से लगातार चार दिनों की छुट्टी का आनंद कर्मी उठा पाएंगे. इसी तरह सरकारी बैंक में भी 13-14 मार्च को छुट्टी घोषित की गई है. हालांकि होली 15 मार्च को है. ऐसे में शनिवार होने की वजह से बैंक में भी कम ही उपस्थिति देखने को मिलेगी.
इस संबंध में झारखंड सचिवालय कर्मचारी संघ के अध्यक्ष ध्रुव प्रसाद कहते हैं कि सरकारी आदेश के अनुसार सचिवालय में 13-14 मार्च को होली की छुट्टी है. यह महज संयोग है कि शनिवार और रविवार होने की वजह से इसका लाभ कर्मचारियों को होली की छुट्टी के साथ मिलेगा. इधर, बैंक कर्मचारियों ने यूनियन के माध्यम से सरकार को होली की छुट्टी बिहार की तरह 14-15 मार्च को करने की मांग की है.
विधानसभा बजट सत्र पर भी होली का असर
झारखंड विधानसभा के बजट सत्र पर भी होली का असर देखने को मिल रहा है. होली के कारण विधानसभा में छुट्टी होने की वजह से सदन की कार्यवाही 12 मार्च से 17 मार्च तक स्थगित रहेगी. पिछले दिनों कमेटी की बैठक में सब समिति से निर्णय लेते हुए 17 मार्च को होने वाली सदन की कार्यवाही 22 मार्च को करने का निर्णय लिया था. 22 मार्च को शनिवार होने की वजह से पूर्व में छुट्टी निर्धारित की गई थी.
गौरतलब है कि 13 मार्च को होलिका दहन होने की वजह से होली की सरकारी छुट्टी 13-14 मार्च को निर्धारित की गई थी, लेकिन होली 15 को होने की वजह से सरकारी छुट्टी में फेरबदल किया गया है.