रांची: झारखंड सरकार द्वारा प्रभारी DGP अनुराग गुप्ता को नियमित डीजीपी के रूप में की गई नियुक्ति के बाद झारखंड में सियासी बयानबाजी तेज हो गयी है.
बाबूलाल मरांडी ने जहां अनुराग गुप्ता को नियमित पुलिस महानिदेशक बनाने को लेकर हेमंत सरकार पर निशाना साधा तो जवाबी राजनीतिक पलटवार करने में देरी नहीं की.
कई राज्यों में डीजीपी की नियुक्ति राज्य सरकार ही करती है- सुप्रियो
झारखंड मुक्ति मोर्चा के केंद्रीय महासचिव सुप्रियो भट्टाचार्य ने आज अपने केंद्रीय कैम्प कार्यालय में संवाददाता सम्मेलन कर बीजेपी नेता बाबूलाल मरांडी पर पलटवार किया है. झामुमो के केंद्रीय महासचिव में सुप्रियो भट्टाचार्य ने कहा कि बाबूलाल मरांडी यह सोचकर बैठे थे कि वे इस राज्य के मुख्यमंत्री बनेंगे, लेकिन जब उनका यह सपना टूट गया तो अब वे सरकार के हर फैसले पर सवाल उठा रहे हैं.
सुप्रियो भट्टाचार्या ने कहा कि बाबूलाल मरांडी खुद जब राज्य के पहले मुख्यमंत्री थे और उनके कार्यकाल में भी कई महत्वपूर्ण फैसले कैबिनेट से लिए गए थे. उन्होंने कहा कि कई राज्यों में सरकारें अपनी समझ से पुलिस महानिदेशक का चयन करती हैं. यह सिर्फ झारखंड में ही नहीं बल्कि अन्य राज्यों में भी यही प्रक्रिया अपनाई जाती है.
झामुमो प्रवक्ता ने कहा कि बीजेपी शासित राज्यों में भी सरकार पुलिस महानिदेशक की नियुक्ति खुद करती हैं, फिर झारखंड सरकार के फैसले पर सवाल क्यों? झामुमो नेता ने कहा कि पहले झारखंड सरकार तीन नाम भेजती थी, जिनमें से किसी एक का चयन किया जाता था. लेकिन अब इस प्रक्रिया को समाप्त कर दिया गया है. उन्होंने बाबूलाल मरांडी पर तंज कसते हुए कहा कि आपको जनादेश विपक्ष में बैठने के लिए मिला है, इसलिए उसी भूमिका में रहिए.
सुप्रियो भट्टाचार्य ने सर्वोच्च न्यायालय को लेकर बाबूलाल मरांडी के बयान के जवाब में कहा कि आप सुप्रीम कोर्ट की बात करते हैं, लेकिन सुप्रीम कोर्ट ने यह भी कहा है कि बीजेपी अपना प्रतिपक्ष का नेता तय करे. आप अपनी पार्टी में एक नेता तक तय नहीं कर पा रहे हैं. सुप्रियो भट्टाचार्या ने कहा कि बाबूलाल मरांडी, चंपाई सोरेन, सीपी सिंह योग्य नहीं हैं? आखिर बीजेपी की ऐसी कौन सी मजबूरी है कि वह अपना नेता प्रतिपक्ष नहीं ढूंढ पा रही है. सुप्रियो भट्टाचार्या ने कहा कि बाबूलाल मरांडी अपने मुख्यमंत्रित्व काल में कैबिनेट निर्णय से ओबीसी आरक्षण को कम कैसे कर दिया था, यह उन्हें बताना चाहिए था.
सत्ता नहीं मिलने से बेचैन हैं बाबूलाल- झारखंड कांग्रेस
बाबूलाल मरांडी द्वारा नियमों की अनदेखी और सर्वोच्च न्यायालय के निर्देशों की अवहेलना कर अनुराग गुप्ता को नियमित डीजीपी बनाने पर दिए गए बयान पर पलटवार करते हुए कांग्रेस के प्रदेश मीडिया प्रभारी राकेश सिन्हा ने कहा कि दरअसल सत्ता नहीं मिलने के बाद से बाबूलाल बेचैन हो गए हैं. राकेश सिन्हा ने कहा कि बाबूलाल मरांडी विचलित होकर इस तरह की बयानबाजी कर रहे हैं. वह बिना कोई सबूत और बिना कोई आधार गठबंधन सरकार पर आरोप लगाते रहे हैं.