झारखंड में भाकपा माओवादी के नक्सलबाड़ी लड़ाई सप्ताह को लेकर सभी जिलों में अलर्ट जारी किया गया है. इस दौरान संवेदनशीलों जिलों में सुरक्षा के विशेष इंतजाम किये गये हैं. एटीएस को नक्सली गतिविधियों पर विशेष निगरानी रखने की जिम्मेदारी दी गयी है.
झारखंड में शुक्रवार मध्य रात्रि से भाकपा माओवादी का ‘नक्सलबाड़ी लड़ाई सप्ताह’ शुरू हो गया है. यह नक्सलबाड़ी सप्ताह 29 मई तक चलेगा, जिस दौरान जिलों को अलर्ट रहने को कहा गया है. बताया गया कि नक्सलबाड़ी लड़ाई सप्ताह शुरू होने की जानकारी मिलते ही पुलिस मुख्यालय ने सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए राज्य के समस्त जिलों को अलर्ट कर दिया है. इस दौरान ऐसे जिलों में सुरक्षा के विशेष इंतजाम करने के निर्देश दिये गये हैं, जिन इलाकों में नक्सलियों की सक्रियता अधिक है.
एटीएस को मिली विशेष जिम्मेदारी
इस संबंध में पुलिस अधिकारियों से जानकारी मिली कि पूर्व-मध्य रेलवे की ओर से ‘नक्सलबाड़ी लड़ाई सप्ताह’ शुरू होने को लेकर पुलिस मुख्यालय को एक पत्र मिला है. इस पत्र में संभावना जतायी गयी है कि उक्त अवधि में नक्सलियों द्वारा सुरक्षाबल, कैंप सहित अन्य स्थानों पर हमला किया जा सकता है. इस स्थिति से निपटने के लिए सुरक्षा को लेकर पर्याप्त इंतजाम करने का अनुरोध किया गया था. मालूम हो कि एटीएस को नक्सली गतिविधियों पर विशेष नजर रखने की जिम्मेदारी दी गयी है.
सुरक्षा के कड़े इंतजाम
नक्सलबाड़ी सप्ताह को लेकर रेलवे ट्रैक, पुलिस कैंप, निर्माणाधीन सड़कों और सरकारी ठिकानों पर विशेष निगरानी रखी जा रही है. इस दौरान सुरक्षा के कड़े और पुख्ता इंतजाम किये गये हैं. पुलिस बलों को गश्ती तेज करने, ड्रोन से निगरानी और खुफिया सूचना तंत्र को सक्रिय रखने के निर्देश दिए गए हैं. ताकि किसी भी अप्रिय घटना को समय रहते रोका जा सके.