Friday, February 21, 2025

झारखंड के 11 जिलों में कल बारिश के आसार, न्यूनतम पारा भी बढ़ेगा

Share

झारखंड की राजधानी रांची समेत राज्य के 11 जिलों में बारिश की संभावना जतायी गयी है. 21 फरवरी को सुबह में हल्का धुंध छाया रहेगा. इसके बाद आकाश में हल्के बादल छाये रहेंगे.

रांची : झारखंड में पश्चिमी विक्षोभ का असर दिखना शुरू हो गया है. राजधानी रांची समेत कई जिलों में आकाश में बादल छाये हुए हैं. मौसम विभाग की मानें तो 20 फरवरी को भी कई जिलों में बज्रपात, गर्जन के साथ हल्के दर्जे की बारिश हो सकती है. इसके लिए येलो अलर्ट भी जारी कर दिया गया है. वहीं 22 फरवरी को भी कई इलाकों में बारिश के आसार जताये गये हैं

21 फरवरी को कैसा रहेगा मौसम

रांची स्थित मौसम विभाग की मानें बारिश का दौर आज से ही शुरू हो गया है. 20 फरवरी को भी धनबाद बोकारो, रामगढ़, रांची गुमला समेत कई जिलों में बारिश की संभावना है. हालांकि पूरे राज्य में एक साथ बारिश नहीं होगी. अलग अलग समय में अलग अलग जिलों में बारिश हो सकती है. 21 फरवरी को सुबह में हल्का धुंध छाया रहेगा. इसके बाद आकाश में हल्के बादल छाये रहेंगे.

न्यूनतम तापमान में भी होगी बढ़ोतरी

मौसम विभाग ने वज्रपात से हर संभव बचने को कहा है. वैज्ञानिकों ने अपील की है कि लोग इस दौरान खेत, पेड़ और बिजली के खंभे के नीचे न रहें. हालांकि अगले दो दिनों के दौरान न्यूनतम तापमान में बढ़ोतरी होने की संभावना है.

किन किन जिलों में 20 फरवरी को बारिश के हैं आसार

20 फरवरी को जिन जिलों में बारिश की संभावना है उनमें लोहरदगा, रामगढ़, बोकारो, धनबाद, गुमला, रांची, खूंटी, सराकेला-खरसावां, सिमडेगा, पूर्वी सिंहभूम, पश्चिमी सिंहभूम जिला शामिल हैं.

Read more

Local News