सरकारी स्कूलों के पाठ्यक्रम में बड़ा बदलाव किया जायेगा. अगले साल वर्ष 2026 में कक्षा 1 से 4 तक के पाठ्यक्रमों में बदलाव होगा. जबकि वर्ष 2027 में कक्षा 5 से 8वीं तक के सिलेबस में बदलाव देखने को मिलेगा.
झारखंड के सरकारी स्कूलों के पाठ्यक्रम में बड़ा बदलाव किया जायेगा. अगले साल वर्ष 2026 में कक्षा 1 से 4 तक के पाठ्यक्रमों में बदलाव होगा. जबकि वर्ष 2027 में कक्षा 5 से 8वीं तक के सिलेबस में बदलाव देखने को मिलेगा. झारखंड शैक्षिक अनुशंधान व प्रशिक्षण परिषद् के नेतृत्व में राष्ट्रीय शिक्षा नीति के तहत यह बदलाव हो रहा है. स्कूली शिक्षा व साक्षरता विभाग ने इसकी तैयारियां शुरू कर दी है.
नये सिलेबस में क्या होगा शामिल ?
नए सिलेबस में राज्य के सामाजिक और सांस्कृतिक परिवेश को समझाया जायेगा. इसके अलावा अब बच्चे अपने राज्य के महापुरुषों से लेकर आंदोलनकारियों के बारे में भी पढ़ेंगे. झारखंड आंदोलनकारी गुरुजी शिबू सोरेन की जीवनी, भारत के लिए क्रिकेट में दो-दो विश्वकप जीतने वाले कप्तान महेंद्र सिंह धोनी समेत कई महापुरुषों के बारे में बच्चों को पढ़ाया जायेगा. खेल जगत में राज्य का राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर पहचान और राज्य के खिलाड़ियों के बारे में भी बच्चे अब स्कूल में पढ़ेंगे. इससे बच्चों को अपने राज्य को बेहतर ढंग से जानने का भी मौका मिलेगा.
बच्चों के बीच होगा किताबों का वितरण
पाठ्यक्रमों में बदलाव करने के बाद वर्ष 2026 में बंगाल के तर्ज पर स्कूल के बच्चों के बीच किताबों का भी वितरण किया जायेगा. राज्य भर के सरकारी स्कूलों में अगले शैक्षणिक 2026 के अप्रैल माह में पुस्तकों का वितरण शुरू होगा.