Monday, March 10, 2025

झारखंड के लिए वरदान साबित हो रही एयर एंबुलेंस सेवा, अब तक 94 लोगों को मिला लाभ

Share

झारखंड में गंभीर रूप से बीमार मरीजों के लिए एयर एंबुलेंस वरदान साबित हो रहा है. लोगों को सस्ती दर पर यह सेवा मिल रही है. अब तक 94 लोगों ने इसका लाभ उठाया है.

 झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन का सकारात्मक प्रयास रंग ला रहा है. गंभीर बीमारियों से जूझ रहे असहाय मरीजों को आपात स्थिति में बेहतरीन चिकित्सीय सेवा उपलब्ध कराने में एयर एंबुलेंस सेवा वरदान साबित हो रही है. मुख्यमंत्री के इस प्रयास से अब तक 94 मरीजों को झारखंड से समय पर एयरलिफ्ट कराकर दूसरे राज्यों के प्रमुख अस्पतालों में शिफ्ट कराया गया. सिर्फ रांची से 78 लोगों ने इसका लाभ लिया. अन्य जिलों से 11 मरीजों ने एयर एंबुलेंस सेवा का लाभ लिया है.

आम और खास दोनों ने लिया सेवा का लाभ

एयर एंबुलेंस सेवा का लाभ आम और खास दोनों तबके के लोग ले रहे हैं. विधानसभा चुनाव के दौरान गंभीर रूप से घायल झारखंड पुलिस बल के कई जवानों को भी समय पर बेहतर चिकित्सा के लिए एयर एंबुलेंस से एयरलिफ्ट कराकर उच्चस्तरीय मेडिकल सेंटर में शिफ्ट कराया गया.

मोबाइल से बुक करा सकते हैं एयर एंबुलेंस

झारखंड के आम और खास हर वर्ग के मरीजों के परिजन एयर एंबुलेंस बुक करवा सकते हैं. इसके लिए मोबाइल नंबर +91 8210594073 पर फोन करके एयर एंबुलेंस की सेवा संबंधी जानकारी ले सकते हैं. यह फोन सेवा 24 घंटे काम करती है. झारखंड के लोगों के लिए 55,000 रुपए प्रति उड़ान घंटे की दर पर एयर एंबुलेंस की सुविधा उपलब्ध करायी जाती है.

एयर एंबुलेंस सेवा की ये है दर

एंबुलेंस सेवाराशि
रांची–दिल्ली3.3 लाख रुपए
रांची–मुंबई4.4 लाख रुपए
रांची–चेन्नई3.85 लाख रुपए
रांची–कोलकाता1.10 लाख रुपए
रांची–हैदराबाद3.02 लाख रुपए
रांची–वाराणसी1.37 लाख रुपए
रांची–लखनऊ2.20 लाख रुपए
रांची–तिरुपति3.85 लाख रुपए

फिक्स्ड विंग एयरक्राफ्ट सी-90 की सुविधा उपलब्ध

नागर विमान प्रभग द्वारा अभी एयर एंबुलेंस सेवा के लिए फिक्स्ड विंग एयरक्राफ्ट सी–90 की सुविधा उपलब्ध करायी जा रही है. इसके माध्यम से एक मरीज और उसके साथ 2 परिजनों को एक साथ एयर एंबुलेंस से अन्य राज्य में चिकित्सा हेतु ले जाया जा सकता है.

Table of contents

Read more

Local News