रांची-झारखंड के करीब 60 हजार पारा शिक्षकों (सहायक अध्यापक) के मानदेय में चार फीसदी की बढ़ोत्तरी की गयी है. इन्हें अधिकतम 25,200 रुपए मिलेंगे. मानदेय में बढ़ोत्तरी एक जनवरी से प्रभावी है. मानदेय बढ़ोत्तरी के बाद किस कोटि के शिक्षक को कितना मानदेय मिलेगा, इसका निर्धारण कर जिलों को पत्र भेज दिया गया है. झारखंड शिक्षा परियोजना परिषद ने इस संबंध में सभी जिलों को पत्र भेज गया है. शिक्षा परियोजना द्वारा मानदेय निर्धारण के आधार पर ही अब जिलों के द्वारा शिक्षकों के मानदेय की रिपोर्ट मुख्यालय को भेजा जायेगा. शिक्षकों के मानदेय में एक जनवरी 2025 से 900 से लेकर न्यूनतम 672 रुपए तक की मासिक वृद्धि की गयी है.
अप्रशिक्षित शिक्षकों के मानदेय में बढ़ोत्तरी नहीं
झारखंड में अब शिक्षक पात्रता परीक्षा (टेट) सफल कक्षा छह से आठ तक के शिक्षकों को 25200 रुपए मानदेय मिलेगा. शिक्षकों को न्यूनतम 10500 रुपए मानदेय मिलेगा. झारखंड सहायक अध्यापक सेवा शर्त नियमावली 2022 के अनुसार अप्रशिक्षित शिक्षकों के मानदेय में कोई बढ़ोत्तरी नहीं होगी. इस कारण अप्रशिक्षित शिक्षकों के मानदेय में कोई बढ़ोत्तरी नहीं हुई है. जिलों को भेजे गये पत्र में वैसे शिक्षक जो टेट सफल नहीं हैं, उनके आकलन परीक्षा पास करने पर मानदेय में 10 फीसदी की बढ़ोत्तरी के बाद मिलने वाली राशि की भी जानकारी दी गयी है.
शिक्षकों को मिलेगा दो वर्ष का एरियर
सहायक अध्यापक सेवा शर्त नियमावली 2022 के अनुरूप शिक्षकों के मानदेय में जनवरी 2023 से बढ़ोत्तरी होनी थी. शिक्षकों के मानदेय में बढ़ोत्तरी प्रति वर्ष मूल मानदेय के आधार पर होगा या फिर बढ़ोत्तरी के बाद मिलने वाले मानदेय पर, इस संबंध में शिक्षा विभाग ने वित्त विभाग से मार्गदर्शन मांगा था. वित्त विभाग के मार्गदर्शन के आधार पर प्रति वर्ष मूल मानदेय के आधार पर बढ़ोत्तरी होगी. इस कारण शिक्षकों को पिछले वर्ष की मानदेय बढ़ोत्तरी की राशि नहीं मिली थी. अब जिन शिक्षकों के मानदेय बढ़ोत्तरी के अनुरूप राशि नहीं मिली थी, उन्हें जनवरी 2023 से दिसंबर 2024 तक के बकाया मानदेय का एरियर मिलेगा.
शिक्षक को मिलने वाला मानदेय
टेट पास कक्षा छह से आठ के शिक्षक-25,200
टेट पास कक्षा एक से पांच के शिक्षक-23,520
आकलन पास कक्षा छह से आठ के शिक्षक-21,788
आकलन पास कक्षा एक से पांच के शिक्षक-20,112
कक्षा छह से आठ के प्रशिक्षित शिक्षक-20,384
कक्षा एक से पांच के प्रशिक्षित शिक्षक-18,816
कक्षा छह से आठ के अप्रशिक्षित शिक्षक-11,500
कक्षा एक से पांच के अप्रशिक्षित शिक्षक-10,500
(नोट : एक जनवरी 2025 से शिक्षकों को मिलने वाला मानदेय)