रांची: काफी जद्दोजहद के बाद आखिरकार झारखंड कर्मचारी चयन आयोग ने लंबित परीक्षाओं का कैलेंडर जारी कर दिया है. JSSC ने इस साल यानी 2025 में आयोग द्वारा आयोजित की जाने वाली परीक्षा और रिजल्ट प्रशासन की घोषणा कर दी है, जिसके तहत इस साल राज्य में करीब 39 हजार पदों पर नियुक्ति होने की संभावना है.
आयोग द्वारा जारी कैलेंडर के मुताबिक झारखंड महिला पर्यवेक्षिका प्रतियोगिता परीक्षा 2023 का रिजल्ट अगले महीने यानी मई में प्रकाशित किया जाएगा. पिछले साल 488 पदों के लिए 8 सितंबर से 13 सितंबर और 18 सितंबर से 20 सितंबर तक परीक्षा आयोजित की गई थी.

गौरतलब है कि झारखंड महिला पर्यवेक्षिका प्रतियोगिता परीक्षा 2023 का विज्ञापन आयोग ने 9 सितंबर 2023 को जारी किया था. इसी तरह आयोग ने 15 जून 2023 को प्रकाशित मैट्रिक स्तरीय प्रतियोगिता परीक्षा 2023 का रिजल्ट जुलाई 2025 में जारी करने का निर्णय लिया है. 455 पदों के लिए होने वाली इस भर्ती के लिए 29 सितंबर 2024 को ओएमआर के माध्यम से परीक्षा आयोजित की गयी थी.
शारीरिक दक्षता के कारण विवादों में आयी झारखंड आबकारी सिपाही प्रतियोगिता परीक्षा 2023 जिसका विज्ञापन 24 मई 2023 को जारी हुआ था, उसका रिजल्ट नवंबर 2025 में घोषित होने की संभावना आयोग ने जताई है. इसके तहत 580 पदों पर आबकारी सिपाहियों की बहाली होनी है.

साल के अंत में सहायक आचार्य भर्ती परीक्षा का रिजल्ट
राज्य में 26001 सहायक आचार्य की नियुक्ति के मामले में झारखंड कर्मचारी चयन आयोग ने स्थिति स्पष्ट करते हुए कहा है कि इसका रिजल्ट इस साल के अंत तक जारी कर दिया जायेगा.
आयोग के कैलेंडर के अनुसार स्नातक प्रशिक्षित सहायक आचार्य का रिजल्ट अगस्त से नवंबर 2025 के बीच जारी किया जाएगा, जबकि इंटरमीडिएट प्रशिक्षित सहायक आचार्य का रिजल्ट जनवरी 2026 तक जारी होने की संभावना है. इससे पहले इंटरमीडिएट प्रशिक्षित सहायक आचार्य कक्षा 1 से 5, पत्र दो की पंचपरगनिया और कुरमाली तथा स्नातक प्रशिक्षित सहायक आचार्य कक्षा 6 से 8 पत्राचार उर्दू की पुनः परीक्षा आयोग द्वारा जून 2025 में ली जाएगी.
आयोग ने झारखंड वैज्ञानिक सहायक प्रतियोगिता परीक्षा 2025 को डीबीटी के माध्यम से आयोजित करने का निर्णय लिया है और इसे जुलाई 2025 में आयोजित करने और सितंबर 2025 में इसका परिणाम घोषित करने की संभावना जताई है.
झारखंड पुलिस अवर निरीक्षक संयुक्त प्रतियोगिता परीक्षा 2025 के माध्यम से राज्य में 975 पदों पर पुलिस की भर्ती की जाएगी, जिसका विज्ञापन मई 2025 में जारी किया जाएगा और इसकी परीक्षा अक्टूबर 2025 में आयोजित करने की तैयारी की गई है. आयोग ने इसका परिणाम जनवरी में घोषित करने की संभावना जताई है.
आयोग के सचिव सुधीर गुप्ता ने जानकारी देते हुए बताया कि लंबित परीक्षाओं को प्राथमिकता के आधार पर आयोजित करने का निर्णय लिया गया है, इसके तहत परीक्षा कैलेंडर जारी किया गया है ताकि छात्रों को जानकारी मिल सके.