Wednesday, February 26, 2025

जानिए कौन हैं मोतीलाल प्रसाद? जो नीतीश सरकार में मंत्री बन दिलीप जायसवाल को करेंगे रिप्लेस 

Share

सीतामढ़ी जिले के रीगा विधानसभा क्षेत्र से भाजपा विधायक मोतीलाल प्रसाद दूसरी बार के विधायक हैं और वैश्य समाज से आते हैं. प्रसाद को मंत्री बनाकर बीजेपी अपने कोर वोट बैंक को संदेश देना चाहती है कि वह अपने लोगों को ख्याल रखती है

साल के अंत में होने वाले चुनाव में जाने से पहले बिहार की नीतीश सरकार बुधवार को अपना आखिरी कैबिनेट विस्तार करने जा रही है. यह कैबिनेट विस्तार शाम 4 बजे राजभवन में होगा. इसमें कुल 7 विधायक कृष्ण कुमार मंटू, विजय मंडल, राजू सिंह, संजय सारावगी, जीवेश मिश्रा, सुनील कुमार और मोती लाल प्रसाद मंत्री पद की शपथ लेंगे. इन सभी चेहरों में सबसे नया नाम मोतीलाल प्रसाद का है. ऐसे में आइए जानते हैं कि चुनावी साल में बीजेपी मोतीलाल प्रसाद पर क्यों दांव लगा रही है

दूसरी बार के विधायक हैं मोतीलाल प्रसाद 

सीतामढ़ी जिले के रीगा विधानसभा क्षेत्र से भाजपा विधायक मोतीलाल प्रसाद दूसरी बार के विधायक हैं और वैश्य समाज से आते हैं. वह पहली बार 2010 में बीजेपी की टिकट पर चुनाव में जीतकर विधायक बने और विधानसभा पहुंचे. लेकिन 2015 में जदयू के आरजेडी के साथ गठबंधन होने की वजह से उन्हें हार का सामना करना पड़ा. लेकिन किस्मत ने एक बार फिर उनका साथ दिया और वह 2020 के विधानसभा चुनाव में दूसरी बार विधायक बनकर विधानसभा पहुंचे और अब मंत्री पद की शपथ लेंगे. 

बीजेपी विधायक मोतीलाल प्रसाद

कोर वोट बैंक का बीजेपी ने रखा ख्याल 

दरअसल, नीतीश कैबिनेट के विस्तार से पहले  bihar बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष दिलीप जायसवाल वैश्य समाज से आते हैं और नीतीश सरकार में मंत्री हैं. उन्होंने पार्टी के एक व्यक्ति एक पद के फॉर्मूले पर चलते हुए मंत्री पद से इस्तीफा दे दिया. जिसके बाद उन्हीं के समाज से आने वाले मोतीलाल प्रसाद को बीजेपी ने मंत्री बनाया है. इसके साथ ही यह भी बात है कि रीगा में वैश्य समाज के वोटर अच्छी संख्या में हैं.  इससे पहले सुनील कुमार पिंटू और रामवृक्ष चौधरी भी वैश्य समाज से मंत्री रह चुके हैं। प्रसाद को मंत्री बनाकर बीजेपी अपने कोर वोटरों को संदेश देना चाहती है कि वह अपने वोट बैंक का ख्याल रखती है.  

Read more

Local News