Tuesday, April 1, 2025

जमीन बेचकर पैसा नहीं देने पर बेटे ने किया मां का कत्ल… शव के पास बैठकर किया पुलिस को फोन…

Share

उत्तर प्रदेश के कुशीनगर के अहिरौली बाजार में जमीन बेचकर पैसा नहीं देने पर बड़े बेटे ने अपनी ही मां का चाकू से घर में बृहस्पतिवार को गला रेतकर हत्या कर डाली. इसके बाद दूसरे के मोबाइल फोन से पुलिस को फोन कर मां की हत्या करने की जानकारी दी.

उत्तर प्रदेश के कुशीनगर के अहिरौली बाजार में जमीन बेचकर पैसा नहीं देने पर बड़े बेटे ने अपनी ही मां का चाकू से घर में बृहस्पतिवार को गला रेतकर हत्या कर डाली. इसके बाद दूसरे के मोबाइल फोन से पुलिस को फोन कर मां की हत्या करने की जानकारी दी. मौके पर आई पुलिस फोर्स को देख गांव वालों की भीड़ दरवाजे पर एकत्र हो गई. आरोपी को हिरासत में लेकर पुलिस पूछताछ करने में लगी है. हत्या में उपयोग किया चाकू व शव को पुलिस कब्जे में लेकर चली गई.

अहिरौली थाना अंतर्गत बसंतपुर गांव निवासी इशरावती देवी उम्र (60) घर पर अकेले रहा करती थीं. बड़ा पुत्र बृजभूषण दुबे उर्फ पप्पू (48) अपने परिवार के साथ पंजाब में रहकर कृषि विभाग की किसी कंपनी में कार्य करता है. वहीं छोटा पुत्र अनुराग दुबे अपने परिवार के साथ गोरखपुर में रहता है. वर्ष 2020 कोरोना काल में अनुराग के पिता की मौत हो गई और पुश्तैनी जमीन दोनों पुत्रों व मां के नाम से राजस्व अभिलेख में दर्ज हो गई.

एक महीने पूर्व से मां बेटे में चल रहा था मनमुटाव

करीब एक महीने पूर्व इशरावती ने अपनी कुछ जमीन बेच दी थी और रुपये सिर्फ अनुराग(छोटा पुत्र) को दिए थे. इसकी जानकारी जब बड़े बेटे को हुई उसके बाद बड़े बेटे से कहासुनी हुई और दोनों के बीच मनमुटाव चल रहा था.बृहस्पतिवार को पंजाब से शाम करीब 4 बजे बृजभूषण(बड़ा पुत्र) घर पहुंचा और घर में बैठी अपनी ही बुजुर्ग मां का चाकू से गला रेतकर बेरहमी से हत्या कर दी.उसके बाद करीब आधे घंटे तक घर में मां के शव के पास बैठा रहा.

इसके बाद दूसरे के मोबाइल फोन से 112 नंबर डायल कर मां की हत्या करने की जानकारी दी. शाम तकरीबन 5 बजे पुलिस फोर्स गांव पहुंची और गांव वालों से घटना का जिक्र करते हुए आरोपी का घर पूछा तो लोगों के होश उड़ गए, किसी को इसकी जानकारी पहले से नहीं थी. दरवाजे पर पुलिस बल के साथ लोग घर पहुंचे. अंदर का दृश्य देखकर सभी हैरान रह गए.

आरोपी को पुलिस ने पहुंचते ही हिरासत में लिया है. गांव में पहुंचे सीओ ने आस-पास के लोगों से बात कर घटना की जानकारी ली.इसकी जानकारी होने पर अनुराग(छोटा पुत्र) भी अपने परिवार के साथ घर आ गया. अनुराग ने मां की हत्या करने वाले बड़े भाई के खिलाफ तहरीर पुलिस को दी है. सीओ कुंदन सिंह ने बताया कि जमीन बेचने के बाद मां ने बड़े बेटे को पैसा नहीं दिया था. इससे आक्रोशित होकर उसने वारदात को अंजाम दिया. मामले में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है.आरोपी को हिरासत में लेकर पूछताछ जारी है.

Read more

Local News