Tuesday, May 6, 2025

जमीन दिखाकर नौ लाख की ठगी, विरोध करने पर मारपीट कर भगाया

Share

रिखिया थाना क्षेत्र के खजुरिया मुहल्ले में एक व्यक्ति से फर्जी तरीके से जमीन दिखाकर नौ लाख रुपये ठगने का मामला प्रकाश में आया है. इसमें 10 लोगों पर प्राथमिकी दर्ज करायी गयी.

मोहनपुर : रिखिया थाना क्षेत्र के खजुरिया मुहल्ले में एक व्यक्ति से फर्जी तरीके से जमीन दिखाकर नौ लाख रुपये ठगने का मामला प्रकाश में आया है. इस संबंध में बिहार के भागलपुर अंतर्गत पिरपैंती के सिमनपुर निवासी पीड़ित खेतु दास ने रिखिया थाना में कुल 10 लोगों के खिलाफ धोखाधड़ी, गाली-गलौज व मारपीट का आरोप लगाते हुए केस दर्ज कराया है. पीड़ित खेतु दास ने पुलिस को दिए आवेदन में बताया कि आरोपितों ने खजुरिया मुहल्ले में प्लॉट दिखाकर जमीन बेचने की बात कही और उससे नौ लाख रुपये नकद ले लिये. जब वह जमीन की घेराबंदी करने पहुंचा, तो सभी आरोपितों ने मिलकर उसे गाली-गलौज कर मारपीट की और मौके से भगा दिया. जब उसने पैसे की मांग की, तो कहा गया कि न जमीन मिलेगी, न पैसा. इस मामले में जिन लोगों पर नामजद प्राथमिकी दर्ज की गयी है, उनमें जमुई जिला अंतर्गत चीहरा थाना क्षेत्र के चहबचा गांव निवासी प्रभु दास और संजय दास, रिखिया थाना क्षेत्र के खजुरिया गांव निवासी दिलीप दास, भैरव दास, मिश्र दास, जगधारी देव्या और जामनी देव्या के अलावा देवघर टाउन थाना क्षेत्र के देवघर कॉलेज मुहल्ला निवासी पंकज दास और रंजीत मंडल शामिल हैं. रिखिया पुलिस ने पीड़ित के आवेदन पर मामला दर्ज कर लिया है और पूरे मामले की छानबीन शुरू कर दी है. हाइलाइट्स रिखिया थाना क्षेत्र के खजुरिया मुहल्ले की घटना, 10 लोगों पर मामला दर्ज

Table of contents

Read more

Local News