Saturday, May 17, 2025

जमशेदपुर के परसुडीह में एक गोदाम भीषण आग लगी है.

Share

जमशेदपुरः शहर के परसुडीह थाना क्षेत्र में शुक्रवार रात पूजा सामग्री के एक गोदाम में भीषण आग लग गयी. जिससे करोड़ों का सामान जलकर राख़ हो गया है. इस घटना में कोई हताहत नहीं हुआ है. इस बारे में पुलिस पता लगा रही है कि आग कैसे लगी है.

परसुडीह थाना क्षेत्र अंतर्गत गदड़ा इलाके में गोदाम गली में स्थित पूजा सामग्री के एक गोदाम में शुक्रवार की रात अचानक लग गई. आग की लपटें देख आसपास के लोग इस घटना की जानकारी पुलिस को दी.

गर्मी होने के कारण आग तेजी से फैलता जा रहा था. सूचना मिलते ही परसुडीह थाना की पुलिस घटनास्थल पहुंची और अग्निश्मन विभाग को इसकी जानकारी दी. थोड़ी ही देर में टाटा मोटर्स की दमकल टीम वहां पहुंची और आग बुझाने में लग गई.

लेकिन आग ने पूरे गोदाम को अपनी चपेट में ले लिया. गोदाम में रखी पूजा सामग्री, सजावटी वस्तुएं और त्योहारों से संबंधित सामान पूरी तरह जलकर राख हो गए. हालांकि काफी मशक्कत के बाद किसी प्रकार से आग पर काबू पाया गया लेकिन तब पूरा गोदाम खाक हो गया.

fire broke out in puja material shop in Jamshedpur

साकची मानसरोवर रोड स्थित एक दुकानदार विनोद गुप्ता भंडारण के लिए पूजा सामग्री को इस गोदाम मे रखते थे. उनके अनुसार इस आग में करोड़ों का सामान जलकर राख हो गया है.

इस मामले में परसुडीह थाना प्रभारी मो. फैज ने बताया कि शॉर्ट सर्किट से आग लगने की बात कही जा रही है लेकिन आग कैसे लगी इसका पता लगाया जा रहा है. उन्होंने बताया कि आग की इस घटना में कोई हताहत नहीं हुआ है लेकिन गोदाम में रखा सारा सामान जलकर राख हो गया है.

fire broke out in puja material shop in Jamshedpur

Read more

Local News