Saturday, April 19, 2025

‘छावा’ से ‘लीजेंड ऑफ हनुमान 6’ तक, OTT पर इन फिल्मों-सीरीज संग उठाएं अप्रैल में समर वेकेशन का मजा

Share

अप्रैल में इन ओटीटी पर नई और पुरानी फिल्में रिलीज होने जा रही हैं. यहां देखें इन फिल्मों की लिस्ट.

OTT Releases in April 2025

गर्मियां शुरू हो चुकी हैं और अब लोग बाहर जाने से ज्यादा घर पर बैठकर एंजॉय करना पसंद करते हैं. गेम खेलने, टीवी सीरीयल देखने के अलावा अब घर बैठकर नए शो और फिल्में देखने का ऑप्शन भी खुल गया है. ओटीटी के आ जाने से अब लोग थिएटर जाना नहीं बल्कि घर पर बैठकर कोई भी फिल्म या नई सीरीज देखना पसंद है. तो आज हम आपके लिए फिल्मों और सीरीज की लिस्ट लेकर आए हैं जो अप्रैल में ओटीटी पर रिलीज होने वाली है. जिन्हें आप गर्मियों में घर बैठकर एंजॉय कर सकते हैं.

1. छावा

रिलीज डेट-11 अप्रैल

प्लेटफॉर्म- नेटफ्लिक्स

विक्की कौशल स्टारर छत्रपति संभाजी महाराज पर बनीं फिल्म छावा इस साल वैलेंटाइन डे के मौके पर सिनेमाघरों में रिलीज हुई और इसने बॉक्स ऑफिस पर जबरदस्त कमाई के करने के साथ लोगों के दिल भी जीते. तो अगर आपने इस बेहतरीन फिल्म को मिस कर दिया है तो कोई बात नहीं अब आप इसे ओटीटी पर देख सकते हैं.

  • https://www.youtube.com/embed/77vRyWNqZjM

2. छोरी 2

रिलीज डेट- 11 अप्रैल

प्लेटफॉर्म- प्राइम वीडियो

नुसरत भरुचा की हॉरर फिल्म छोरी 2 उनकी ही फिल्म छोरी का सीक्वल है. इस फिल्म में साक्षी का किरदार अपनी 7 साल की बेटी को अंधविश्वासों से भरी खतरनाक दुनिया से बताता है. तो अगर आप एक हॉरर लवर हैं तो छोरी 2 एक अच्छी चॉइस होगी.

  • https://www.youtube.com/embed/s44cr-V0tiw

3. ज्वेल थीफ: द हाइस्ट बिगिन

रिलीज डेट- 25 अप्रैल

प्लेटफॉर्म- नेटफ्लिक्स

सैफ अली खान स्टारर ज्वेल थीफ: द हाइस्ट बिगिन हीस्ट थ्रिलर है जिसमें एक मास्टर चोर को दुनिया को सबसे कीमती हीरे को चुराने की चुनौती दी जाती है. इस हीरे का नाम है ‘अफ्रीकन रेड सन’. फिल्म में सैफ अली खान, जयदीप अहलावत और निकिता दत्ता लीड रोल में हैं.

  • https://www.youtube.com/embed/VSMiXJYK8Rk

4. हैवॉक

रिलीज डेट- 25 अप्रैल

प्लेटफॉर्म- नेटफ्लिक्स

हॉक एक अपकमिंग एक्शन थ्रिलर फिल्म है जिसे गैरेथ इवांस ने लिखा और निर्देशित किया है. इस फिल्म में टॉम हार्डी, फॉरेस्ट व्हिटेकर और टिमोथी ओलीफेंट अहम रोल में हैं और यह संयुक्त राज्य अमेरिका और यूनाइटेड किंगडम के बीच कोलेबोरेशन है. इसमें एक घायल जासूस को ड्रग माफिया और भ्रष्टाचार के खिलाफ लड़ते हुए राजनेता के बेटे को बचाने का मिशन सौंपा जाता है.

  • https://www.youtube.com/embed/HAQfDRvrU0s

5. टेस्ट

रिलीज डेट- 4 अप्रैल

प्लेटफॉर्म- नेटफ्लिक्स

नयनतारा, एआर रहमान और सिद्धार्थ स्टारर टेस्ट एक स्पोर्ट्स ड्रामा है जो क्रिकेट पर आधारित है. ये फिल्म तीन लोगों के बारे मे जिनकी जिंदगी एक ऐतिहासिक टेस्ट मैच के दौरान बदल जाती है.

  • https://www.youtube.com/embed/P3RzHilaTfY

6. चमक-द कन्क्लूजन

रिलीज डेट-4 अप्रैल

प्लेटफॉर्म- सोनी लिव

चमक एक म्यूजिक थ्रिलर है, जिसमें एक रैपर कहानी दिखाई जाती है जो कनाडा से आया है. कनाडा से पंजाब लौटकर वह अपने फेमस पिता की हत्या के रहस्य का पता लगाने की कोशिश करता है.

  • https://www.youtube.com/embed/j6kjxO7u4EU

7. किंग्स्टन

रिलीज डेट- 4 मार्च

प्लेटफॉर्म- जी5

तमिल फैंटेसी हॉरर एडवेंचर फिल्म किंग्स्टन एक मछुआरे की कहानी है. जो रहस्यमयी समुद्री श्राप से जुड़े राज खोलने की कोशिश करता है.

  • https://www.youtube.com/embed/LwbQ5erKCp0

8. द लेजेंड ऑफ हनुमान सीजन 6

रिलीज डेट- 11 अप्रैल

प्लेटफॉर्म- हॉटस्टार

द लीजेंड ऑफ हनुमान एक भारतीय एनिमेटेड सीरीज है जिसे शरद देवराजन, जीवन जे. कांग और चारुवी अग्रवाल ने डिज्नी+ हॉटस्टार के लिए बनाया है. जिसका 6 वां सीजन ओटीटी पर रिलीज होने जा रहा है.

  • https://www.youtube.com/embed/RpQ1t2DWDDg

Read more

Local News