नालंदा में छत पर सो रहे बुजुर्ग की देर रात गोली मारकर हत्या कर दी गई. इस घटना के बाद गांव में सनसनी फैल गई. बदमाशों ने बुगुर्ज के सीने और पीठ में गोलियां दागी है.
बिहार में अपराधियों के हौसले बुलंद हैं. यही वजह है कि आए दिन चोरी, डकैती और हत्या के मामले सामने आते रहते हैं. इस बार नालंदा जिले के धर्मपुर गांव में छत पर सो रहे बुजुर्ग की गोली मारकर हत्या का मामला सामने आया है. बदमाशों ने बांस की सीढ़ी के सहारे पीछे से छत पर चढ़ कर वारदात को अंजाम दिया. घटना की खबर मिलते ही हिलसा थाने की पुलिस मौके पर पहुंची. घायल बुजुर्ग को इलाज के लिए तुरंत हिलसा अनुमंडलीय अस्पताल पहुंचाया गया. हालांकि वहां जांच के बाद डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया.
मामूली विवाद में गई जान
मृतक की पहचान धर्मपुर गांव निवासी सुरेश यादव (75) के रूप में हुई है. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल बिहार शरीफ भेजा है. पुलिस मामले की जांच में जुट गई है. मृतक के पुत्र संतोष कुमार ने बताया कि एक साल पहले बच्चों के बीच खेलने को लेकर विवाद हुआ था. उस दौरान गांव के ही एक परिवार की ओर से लगातार मुझे और मेरे बेटे को जान से मारने की धमकी दी जा रही थी. उसी विवाद को लेकर देर रात डेढ़ से दो बजे के बीच घर की छत पर सो रहे मेरे पिता की बदमाशों ने हत्या कर दी.
बुजुर्ग के सीने और पीठ में दागी गोलियां
मृतक के बेटे ने बताया कि बदमाश पीछे से बांस की सीढ़ी के सहारे छत पर चढ़े और सो रहे मेरे पिता के सीने और पीठ में दो गोली मारी. घटना को अंजाम देने के बाद बदमाश मौके से फरार होने में सफल रहे. हिलसा थानाध्यक्ष अभिजीत कुमार ने कहा, ”पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम करा कर परिजनों को सौंप दिया है. एफएसएल की टीम मामले की जांच कर आगे की कार्रवाई कर रही है. प्राथमिक जांच में हत्या का कारण आपसी विवाद ही प्रतीत हो रहा है. जांच के बाद हत्या के सही कारणों का पता चल पाएगा.”