Monday, March 10, 2025

चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में किस खिलाड़ी को कौन सा अवार्ड मिला आइए जानते हैं.

Share

ICC Champions Trophy 2025 all award winners

नई दिल्ली:पाकिस्तान की मेजबानी में आयोजित हुई चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का विजेता भारत बना है. भारतीय क्रिकेट टीम ने रविवार को रोहित शर्मा की कप्तानी में न्यूजीलैंड को दुबई में खेले गए फाइनल में 4 विकेट से हराकर खिताब अपने नाम किया. यह टीम इंडिया का तीसरा चैंपियंस ट्रॉफी खिताब है. आइए हम आपको इस टूर्नामेंट में किस खिलाड़ी को कौन सा अवार्ड मिला और किन खिलाड़ियों ने गेंद और बल्ले के साथ शानदार प्रदर्शन किया उनके बारे में बताते हैं.

रचिन रविंद्र ने जीते 2 खास अवार्ड
चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में शानदार प्रदर्शन करने के लिए न्यूजीलैंड के बल्लेबाज रचिन रविंद्र प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट का अवार्ड दिया गया. इसके साथ ही उन्हें गोल्ड बैट का अवार्ड भी मिला है, जो टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज को दिया जाता है.सचिन ने 4 मैचों की 4 पारियों में 2 शतक की मदद से 263 रन बनाए. इस दौरान उनके बल्ले से 29 चौके और 3 छक्के निकले हैं. उनका औसत 65.75 और स्ट्राइक रेट 112 का रहा है.

खिलाड़ीमैचपारीरनशतकअर्धशतकचौकेछक्के
रचिन रविंद्र (न्यूजीलैंड)442632293
श्रेयस अय्यर (भारत)552432165
बेन डकेट (इंग्लैंड)332271253
जो रूट (इंग्लैंड)3322511192
विराट कोहली (भारत)5521811150

मैट हेनरी को मिला ये अवार्ड
न्यूजीलैंड के तेज गेंदबाज मैट हेनरी, जो चोट के चलते चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के फाइनल में नहीं खेल पाए. उन्हें टूर्नामेंट में गेंद के साथ शानदार प्रदर्शन करने के लिए गोल्डन बॉल अवार्ड मिला है. हेनरी ने 4 मैचों की 4 पारियों में 5.32 की इकॉनमी से रन देते हुए 10 विकेट हासिल किए, जिसमें एक फाइव विकेट हॉल भी शामिल हैं, जो भारत के खिलाफ ग्रुप स्टेज के मैच में आया था.

खिलाड़ीमैचपारीविकेटइकॉनोमीफाइव विकेट हॉल
मैच हेनरी (न्यूजीलैंड)44105.321
वरुण चक्रवर्ती (भारत)3394.531
मोहम्मद शमी (भारत)5595.681
मिचेल सैंटनर (न्यूजीलैंड)5594.8
माइकल ब्रेसवेल ( न्यूजीलैंड)5584.1

चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में सबसे ज्यादा कैच
भारत के स्टार क्रिकेटर विराट कोहली चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में सबसे ज्यादा कैच पकड़ने वाले खिलाड़ी है. इस टूर्नामेंट में सबसे शानदार कैच अगर किसी ने लिए हैं तो उसमें ग्लेन फिलिप्स का नाम शुमार होगा. उन्होंने फाइनल में भी शुभमन गिल का हैरतअंगेज कैच पकड़ा था. टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा कैच पकड़ने वाले खिलाड़ियों में 7 कैच के साथ विराट कोहली शीर्ष पर हैं.

खिलाड़ीमैचपारीकैच
विराट कोहली (भारत)557
केन विलियमसन (न्यूजीलैंड)557
रचिन रविंद्र (न्यूजीलैंड)445
ग्लेन फिलिप्स (न्यूजीलैंड)555
एलेक्स कैरी (ऑस्ट्रेलिया)334

रोहित शर्मा को फाइनल में मिला बड़ा अवार्ड
चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के फाइनल में दमदार प्रदर्शन के लिए रोहित शर्मा को प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया. न्यूजीलैंड से जीत के लिए मिले 252 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए भारत के लिए रोहित ने सबसे ज्यादा 83 बॉल में 7 चौके और 3 छक्कों के साथ 76 रन बनाए. उन्होंने पहले विकेट के लिए 105 रनों की शानदार साझेदारी की, जिसकी वजह से उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच का अवार्ड दिया गया.

Read more

Local News