Saturday, April 19, 2025

चाईबासा में पुलिस जवानों ने नक्सलियों के पांच बंकरों को ध्वस्त कर दिया. पुलिस का कहना है कि अभियान आगे भी जारी रहेगी.

Share

चाईबासा: नक्सलियों के खिलाफ लगातार चलाए जा रहे अभियान के दौरान पुलिस के जवानों को बड़ी सफलता मिली है. पुलिस के जवानों ने सारंडा के जराईकेला थाना अंतर्गत कुलपाबुरू वन क्षेत्र के आसपास के जंगली पहाड़ी इलाके में 05 (पांच) नक्सली बंकरों को ध्वस्त किया है.

पुलिस अधीक्षक आशुतोष शेखर ने बताया कि प्रतिबंधित नक्सली संगठन भाकपा (माओवादी) के शीर्ष नेता मिसिर बेसरा, अनमोल, मोछू, अनल, असीम मंडल, अजय महतो, सागेन अंगरिया, अश्विन, पिंटू लोहरा, चंदन लोहरा, अमित हांसदा उर्फ ​​उपतन, जयकांत, रापा मुंडा के अपने दस्ते के सदस्यों के साथ सारंडा कोल्हान क्षेत्र में विध्वंसक गतिविधियों के लिए भ्रमणशील होने की सूचना मिली थी. जिसके आलोक में चाईबासा पुलिस, कोबरा 203 बीएन, 209 बीएन. झारखंड जगुआर एवं सीआरपीएफ की 26 बीएन, 60 बीएन, 134 बीएन, 174 बीएन, 193 बीएन, 197 बीएन की टीमों का संयुक्त अभियान दल गठित कर लगातार अभियान चलाया जा रहा है.

इस संबंध में प्राप्त विश्वसनीय सूचना के आलोक में 04 मार्च 2025 से छोटानागरा एवं जराईकेला थाना के सीमावर्ती जंगल पहाड़ी क्षेत्र में विशेष संयुक्त अभियान शुरू किया गया है.

आज अभियान के दौरान जराईकेला थाना अंतर्गत कुलपाबुरू वन क्षेत्र के आसपास के जंगल पहाड़ी क्षेत्र में सुरक्षा बलों द्वारा 05 (पांच) नक्सली बंकरों को ध्वस्त किया गया. नक्सल विरोधी अभियान जारी है.

Naxalites In Chaibasa

Read more

Local News