Saturday, April 19, 2025

चतरा में डूबने से बच्चों की मौत हो गई. मामला प्रतापपुर थाना क्षेत्र का है.

Share

चतराः जिले के प्रतापपुर थाना क्षेत्र में जयप्रकाश डैम में डूबने से दो स्कूली बच्चों की दर्दनाक मौत हो गई. मृतकों की पहचान बलवादोहर गांव निवासी जितेंद्र राय के 13 वर्षीय पुत्र शिवकुमार और बभने गांव निवासी दीपनारायण पासवान के 11 वर्षीय पुत्र पृथ्वी कुमार के रूप में हुई है. दोनों परिवार वर्तमान में बलवादोहर गांव में रह रहे थे. घटना से पूरे क्षेत्र में शोक की लहर है.

मिली जानकारी के अनुसार बलवादोहर गांव के चार स्कूली बच्चे सुबह 11 बजे बिना परिजनों को बताए जयप्रकाश डैम में नहाने गए थे. नहाने के दौरान बच्चे गहरे पानी में चले गए और डूबने लगे. एक-दूसरे को बचाने की कोशिश में शिवकुमार और पृथ्वी गहराई में समा गए. बाकी दो बच्चे किसी तरह बाहर निकलकर गांव पहुंचे और परिजनों को सूचना दी.

सूचना मिलते ही परिजन और ग्रामीण डैम पर पहुंचे. स्थानीय तैराकों की मदद से कड़ी मशक्कत के बाद दोनों बच्चों के शव बाहर निकाले गए. शव देखते ही परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. घटना की सूचना पर प्रतापपुर थाना प्रभारी कासिम अंसारी दलबल के साथ मौके पर पहुंचे. पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए चतरा सदर अस्पताल भेज दिया.

थाना प्रभारी ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है. छात्र शिवकुमार ने इस वर्ष आठवीं बोर्ड परीक्षा दी थी. इस हृदयविदारक घटना से गांव में मातम छा गया है. ग्रामीणों ने प्रशासन से डैम के आसपास सुरक्षा व्यवस्था बढ़ाने की मांग की है, ताकि भविष्य में ऐसी घटनाओं को होने से रोका जा

Read more

Local News