बिहार के मुजफ्फरपुर में एक मुस्लिम युवक ने अपना नाम बदलकर युवती से शारीरिक संबंध बनाया. जब पीड़िता शादी के लिए दबाव बनाने लगी तो युवक ने उसे इस्लाम कबूल करने को कहा. साथ ही गौमांस खाने की भी बात कही. पढ़ें पूरी खबर…
बिहार के मुजफ्फरपुर में एक मुस्लिम युवक ने नाम बदलकर युवती को पहले अपने प्रेमजाल में फंसाया. फिर उसके साथ संबंध बनाया और जब युवती ने शादी के लिए बोला तो कहने लगा कि इस्लाम धर्म अपनाओ और गोमांस खाओ. इसके बाद ही निकाह करेंगे. अब पीड़िता ने सोमवार को आरोपी युवक के खिलाफ ग्रामीण एसपी से शिकायत की है. इसके बाद यह मामला सामने आया है.
जान से मारने की दे रहा धमकी
पीड़िता ने शिकायत में बताया कि शमशाद नाम के युवक ने खुद को पहले सूरज बताया और अपने प्यार में फंसा लिया. आरोपी सूरज ने मां की बीमारी और भाई-बहनों को पढ़ाने के नाम पर पीड़िता से पैसे भी लिए. जब पीड़िता ने शादी के लिए कहा तो उसने अपना असली नाम शमशाद बताया और अब जान से मारने की धमकी दे रहा है. पीड़िता ने आवेदन में सैय्यद शमशाद हुसैन के साथ उसके भाई अलमदार हुसैन, मां मेहरुनिशा और बड़ी बहन को आरोपी बनाया है. जानकारी के अनुसार, आरोपी युवक जिले के बैरिया के कोल्हुआ, पैगंबरपुर का रहने वाला है. पीड़िता ने खुद का नाम जूही (काल्पनिक नाम) बताया है.
कुछ समय के लिए टूट गया था संपर्क
पीड़िता ने बताया कि दोनों की मुलाकात 2007 में एक कोचिंग संस्थान में हुई थी. उसी दौरान दोनों दोस्त बन गए. दोनों साथ में पढ़ते थे. पीड़िता ने बताया कि उस वक्त इतना दिमाग नहीं था कि पता करें कि लड़का हिंदू है या मुसलमान. इसके बाद 2017 में पीड़िता जॉब के लिए दिल्ली चली गई. इसके कुछ दिनों बाद दोनों में बातचीत बंद हो गई. जूही ने आगे बताया कि 2023 अगस्त में उसकी मां का निधन हो गया, इसके बाद वह वापस मुजफ्फरपुर लौट आई. बाजार में एक दिन सूरज से मुलाकात हुई. इसके बाद फिर से बातचीत शुरू हो गई. इसके बाद एक दिन वह मुझे अपने साथ पटना ले गया. वहां आरोपी पीड़िता को एक होटल में लेकर गया. पीड़िता ने बताया कि आरोपी ने उसे जूस में कुछ नशीला पदार्थ मिलाकर पिला दिया. इसके बाद उसके साथ क्या हुआ, उसे याद नहीं.
इस्लाम कबूल करो, तब निकाह करेंगे
पीड़िता ने आगे बताया कि आरोपी ने उसकी मर्जी के बिना उसके साथ शारीरिक संबंध बनाया. जब पीड़िता ने विरोध किया तो कहा कि शादी कर लेंगे. फिर वह भी आश्वस्त हो गई. लेकिन, जब भी वह शादी के लिए कहती थी, आरोपी कोई न कोई बहाना बना देता था. अचानक आरोपी युवक का व्यवहार बदलने लगा. जब मैंने शादी का दबाव बनाया तो उसने कहा कि इस शादी को मेरी मां नहीं मानेगी. तुम्हें इस्लाम कबूल करना होगा, तब हम निकाह करेंगे. इसके बाद पीड़िता के होश उड़ गए. तब उसे पता लगा कि वह सूरज नहीं बल्कि शमशाद है. जब पीड़िता ने इस्लाम कबूलने से इनकार किया तो आरोपी उसे गालियां देने लगा और गौमांस खाने को कहा. एक दिन वह आरोपी के घर पैसे लेने पहुंची तो उसकी मां, भाई और बड़ी बहन उसे गालियां देने लगी. इसके बाद वह वापस घर लौट आई.
एसपी ने क्या कहा?
मामले को लेकर ग्रामीण एसपी विद्यासागर ने बताया कि पीड़िता ने आवेदन दिया है. उसने बाताया कि वो एक लड़के के साथ रिलेशनशिप में थी. प्रेमी अब उसे हत्या की धमकी दे रहा है. ब्रह्मपुरा थानाध्यक्ष को आवेदन दिया गया है. जांच कर उचित कानूनी कार्रवाई करने के निर्देश दिए गए हैं.