गोरैया नदी मे डूबने से चरवाहा की मौत
धरहरा : लड़ैयाटांड थाना क्षेत्र के गोरैया नदी में डूबने से एक चरवाहे की मौत हो गई. मृतक चरवाहा गोरैया गांव निवासी 47 वर्षीय पुत्र महेश कोड़ा है. बताया गया कि महेश कोड़ा रविवार की सुबह घर से पशु लेकर चराने के लिए बहियार गया था. इसी दौरान पैर फिसलने से गोरैया नदी मे डूबकर चरवाहे की मौत हो गई. खेलने के क्रम में बच्चों ने इसकी जानकारी परिजनों को दी. जिसके बाद सूचना पर पहुंचे परिजनों और ग्रामीणों ने शव को नदी से निकाला. वहीं सूचना पर पहुंची लडै़याटांड़ पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया. इधर मृतक के परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है.