झारखंड एटीएस के साथ मुठभेड़ में मारे गये कुख्यात गैंगस्टर अमन साहू का शव पलामू से रांची के लिए भेज दिया गया है.
झारखंड, पश्चिम बंगाल समेत 3 राज्यों में आतंक का पर्याय बने गैंगस्टर के शव को एंबुलेंस से रांची भेज दिया गया है. उसका शव लेने के लिए उसके परिजन बुधवार (12 मार्च 2025) को पलामू पहुंचे. हालांकि, इस दौरान उसके परिजनों ने कुछ भी कहने से इंकार कर दिया.
पुलिस कस्टडी से भागते समय एटीएस ने अमन साहू को मार गिराया
गैंगस्टर अमन साहू को मंगलवार को झारखंड एटीएस (आतंक रोधी दस्ता) ने मुठभेड़ में मार गिराया था. पलामू जिले के चैनपुर थाना क्षेत्र के अन्हारी ढोढ़ा में पुलिस की अपराधियों से मुठभेड़ हुई थी. पुलिस कस्टडी से हथियार लेकर भागने के क्रम में पुलिस की काउंटर फायरिंग में अमन साहू मारा गया था.
एमएमसीएच में हुआ अमन साहू के शव का पोस्टमार्टम
मंगलवार की रात एमएमसीएच में उसके शव का पोस्टमार्टन कराया गया. पुलिस पदाधिकारी ने घटना की सूचना उसके परिजनों को दी थी. बुधवार को शाम करीब 7 बजे अमन साहू के चचेरे भाई कृष्णा साव, बहनोई संतोष कुमार शव लेने के लिए पलामू पहुंचे.
अमन साहू के चचेरे भाई और बहनोई पहुंचे थे शव लेने
पुलिस प्रशासन ने प्रक्रिया पूरी करने के बाद परिजनों को शव सौंप दिया. शव को बर्फ की सिल्ली में रखकर एंबुलेंस से भेजा गया. इस मामले में पूछे जाने पर अमन साहू के चचेरे भाई और बहनोई ने कुछ भी बोलने से इंकार कर दिया. वे लोग काले रंग की कार से पहुंचे थे. चालक मिन्हाज अंसारी और कृष्णा साव का दोस्त शंकर जायसवाल भी साथ था.