रांची: जेईई मेन का रिजल्ट शुक्रवार की देर रात जारी हो गया है. इस बार देशभर में 24 छात्र ऐसे रहे हैं, जिन्होंने 100 पर्सेंटेइल हासिल किया. इस लिस्ट में एक नाम हर्ष झा का भी है. उन्होंने जेईई मेन रिजल्ट के जरिए झारखंड के साथ बिहार का भी नाम रौशन किया है. हर्ष ने जेईई मेन में ऑल इंडिया लेबल पर 100 पर्सेंटाइल के साथ 23वां स्थान हासिल किया है. जबकि जमशेदपुर के आर्यन मिश्रा 99.99 पर्सेंटाइल के साथ झारखंड टॉपर बने हैं.
हर्ष का झारखंड और बिहार से संबंध
हर्ष झा के पिता चंदन कुमार झा डीएवी स्कूल, गुमला में गणित के शिक्षक हैं. फिलहाल, गुमला स्थित बैंक कॉलोनी में किराए के मकान में रहते हैं. हर्ष झा मूल रूप से बिहार के बेगूसराय स्थित बछवारा थाना क्षेत्र के सुरो गांव के रहने वाले हैं. इसलिए हर्ष का दोनों राज्यों से संबंध रहा है. लेकिन खास बात ये है कि हर्ष ने कक्षा 1 से 10वीं तक की पढ़ाई डीएवी स्कूल, गुमला से ही की है. 10वीं की परीक्षा में 99 प्रतिशत अंक लाकर हर्ष झा झारखंड में थर्ड टॉपर बने थे. उनके पिता चंदन कुमार झा ने कहा कि गुमला से मैट्रिक पास करने के बाद हर्ष ने दिल्ली एसजीएम स्कूल से 12 की परीक्षा पास की है.
आईआईटी मुंबई से कंप्यूटर साइंस पढ़ना चाहते हैं हर्ष
हर्ष आईआईटी, मुंबई से कम्यूटर साइंस की पढ़ाई करना चाहता है. हर्ष के पिता ने ईटीवी भारत को बताया कि जेईई मेन में टॉप रैंकिंग 2.50 लाख परीक्षार्थी जेईई एडवांस की परीक्षा देंगे. उस परीक्षा में टॉप स्कोरिंग के आधार पर आईआईटी में दाखिला मिलता है. एडवांस के लिए 2.50 लाख की लिस्ट में शामिल नहीं होने वाले बच्चे एनआईटी समेत दूसरे कॉलेजों में दाखिला लेते हैं.
![]()


