Sunday, February 23, 2025

गुमला के चार मजदूर तेलंगाना टनल में फंसे रहने की सूचना पर परिजन परेशान हैं. सभी की सकुशल वापसी के लिए सरकार से गुहार लगाई.

Share

GUMLA LABOUR TRAPPED IN TELANGANA

गुमला: तेलंगाना टनल हादसे में झारखंड के आठ मजदूर फंसे हुए हैं. इनमें से चार मजदूर गुमला जिले के हैं. सभा को सकुशल बाहर निकालने का बचाव कार्य जोरों पर है. फंसे हुए जिले के चार मजदूरों में सदर थाना क्षेत्र के तिर्रा गांव निवासी संतोष साहू, घाघरा थाना क्षेत्र के खंभिया कुंबा टोली निवासी अनुज साहू, रायडीह थाना क्षेत्र के कोबी टोली गांव निवासी जगता खेस और पालकोट थाना क्षेत्र के उम्दा नकटी टोली गांव निवासी संदीप साहू शामिल हैं.

घटना की सूचना फोन पर मिलने के बाद सभी के परिजन चिंतित हैं और ईश्वर से उनकी सकुशल रिहाई की प्रार्थना कर रहे हैं. जानकारी के अनुसार शनिवार को तेलंगाना के नागरकुरनूल जिले में श्रीशैलम लेफ्ट बैंक कैनाल टनल परियोजना का एक हिस्सा ढह जाने से गुमला के चार मजदूरों समेत कुल 8 मजदूर फंस गए हैं.

हादसे से सकुशल निकले मजदूरों ने दी परिजनों को जानकारी

फंसे मजदूरों के संबंध में तेलंगाना सरकार और स्थानीय प्रशासन की ओर से परिजनों को कोई जानकारी नहीं दी गई है. हालांकि, सुरंग से बचकर जो मजदूर बाहर निकले हैं, उनकी ओर से परिजनों को जानकारी दी गई है. जिससे परिजन चिंतित हैं और स्थानीय थाने से अपडेट के लिए संपर्क में हैं.

Gumla Labour Trapped in Telangana

संदीप साहू की पत्नी संतोषी ने बताया कि उनके पति पिछले साल काम करने के लिए तेलंगाना गए थे. हादसे की जानकारी मिलने के बाद संदीप की पत्नी संतोषी देवी, बेटा ऋषभ, बेटी रीमा और राधिका का रो-रोकर बुरा हाल है. घाघरा के अनुज साहू दो माह पूर्व काम करने गए थे. घटना की सूचना मिलने पर एसडीपीओ सुरेश प्रसाद यादव, घाघरा थानेदार तरुण कुमार आदि परिजनों से मिले और उन्हें सांत्वना दी तथा सकुशल वापसी का भरोसा भी दिलाया.

हादसे की खबर के बाद पूरे गांव में गमगीन माहौल है. सभी लोग संतोष के परिवार से मिलने भी आ रहे हैं. संतोष साहू की बेटियां राधिका कुमारी और रीमा कुमारी ने बताया कि हम लोग बहुत गरीब परिवार हैं. जिसके कारण मेरे पिता तेलंगाना कमाने गए हैं और शाम को जब हमें फोन आया तो हम लोग बहुत डरे हुए हैं. वे सरकार से गुहार लगा रहे हैं कि उनके पिता को सुरक्षित गुमला लाया जाए.

सीएम हेमंत सोरेन ने तेलंगाना सीएम से की अपील

वहीं इस हादसे पर सीएम हेमंत सोरेन ने भी दुख जताया है. उन्होंने तेलंगाना के सीएम रेवंत रेड्डी से सभी मजदूरों के रेस्क्यू में हरसंभव मदद करने की अपील की है. साथ ही कहा कि झारखंड सरकार तेलंगाना सरकार के संपर्क में है और हादसे से जुड़ी पल-पल की जानकारी ले रही है.

Read more

Local News