Saturday, May 17, 2025

गिरिडीह में तेज आंधी और बारिश ने तबाही मचा दी है. जिले के कई इलाकों में पेड़ गिरने से गाड़ियों को क्षति पहुंची है.

Share

गिरिडीह: जिले के कई हिस्सों में शनिवार की दोपहर आंधी के साथ मूसलाधार बारिश हुई है. बारिश से पहले जोर की आंधी चली है. आंधी के कारण कई स्थानों पर पेड़ ने जड़ से उखड़ गए हैं. पचंबा थाने के सामने आम का एक पेड़ गिरने से आठ बाइक के साथ एक कार उसके नीचे दब गए. घटना के बाद अफरा तफरी का माहौल उत्पन्न हो गया.

शनिवार की दोपहर लगभग सवा तीन बजे बारिश के साथ तेज हवा चलने लगी. बारिश से बचने के लिए कई लोगों ने अपनी बाइक आम के पेड़ के नीचे खड़ी कर दी थी. उसी पेड़ के नीचे एक चार पहिया वाहन भी खड़ी थी. बारिश के बीच अचानक आम का पेड़ गिर गया. इस घटना में आठ बाइक पेड़ के नीचे दब गई, जबकि चार पहिया वाहन भी बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया. लोगों का कहना है कि कार पर सवार लोग बाल बाल बचे हैं. घटना में किसी के हताहत होने की खबर नहीं है.

HEAVY RAIN IN GIRIDIH

तेज आंधी ने उड़ाई मकान की छत

इसी तरह मुफ्फसिल थाना इलाके के तीनकोनिया में कटहल और आम के पेड़ की डाल टूटकर गिरी है. बदडीहा में भी कई पेड़ का हिस्सा टूट कर जमीन पर आ गिरे हैं. वहीं शहर के शास्त्रीनगर में बिजली की तार गिर गई है. जबकि शहर के कई हिस्से में पेड़ की डाल टूट कर गिरने की खबर है. इसके अलावा शहरी इलाके में लगे कई होर्डिंग को भी नुकसान पहुंचा है. बारिश के साथ तेज हवा में पपरवाटांड में एक मकान की छत भी उड़ गई है.

Heavy Rain In Giridih

बगोदर में गिरा विशालकाय पेड़

तेज आंधी में बगोदर के दोंदलो में विशालकाय पेड़ सड़क पर आ गिरा है. इससे मार्ग अवरुद्ध हो गया. मामले की जानकारी के बाद स्थानीय लोगों के साथ प्रशासन एक्टिव हुआ और सड़क से पेड़ को हटाने का काम शुरू किया गया. बारिश और आंधी के कारण सबसे अधिक नुकसान आम, जामुन और कटहल की फसल को हुआ है. आंधी के कारण इन पेड़ों से काफी संख्या में फल गिरे हैं.

Read more

Local News