गिरिडीह: 12 साल उम्र के बच्चे की संदिग्ध परिस्थिति में मौत हो गई. बच्चें का शव कुएं में मिला था जिसे निकालने के बाद लाश को दफना दिया गया. अब घटना के दूसरे दिन पुलिस ने शव को कब्र से निकलवाया है. यह मामला तिसरी थाना इलाके के बरवाडीह का है. मृतक इसी गांव का निवासी 12 वर्षीय साजन कुमार (पिता स्व दरबारी यादव) था.
दरअसल, रविवार को जिला प्रशासन को यह सूचना मिली कि शनिवार बरवाडीह में एक बच्चे की हत्या कर कुएं में डाल दिया गया था, जिसे गांव वालों और परिजनों ने दफना दिया है. इस सूचना के बाद प्रशासन एक्टिव हुआ. रविवार को तिसरी बीडीओ मनीष रंजन और तिसरी थाना प्रभारी रंजय कुमार दल बल के साथ मौके पर पहुंचे. पदाधिकारियों की मौजूदगी में कब्र को खोदा गया फिर शव को निकाला गया.
परिजन चुप, गांव वालों ने कहा – नहाने में डूबा
इधर, इस दौरान पदाधिकारियों ने मृतक की मां के अलावा गांव के लोगों से बात की. मां ने बहुत कुछ नहीं बताया. लेकिन गांव के लोगों ने कहा कि कल तीन बच्चे कुआं में नहा रहे थे और उसी क्रम में साजन डूब गया जिससे मौत हो गई. इधर ग्रामीणों से बात करने के बाद पदाधिकारी उस कुएं के पास गए जहां पर डूबने की बात कही जा रही थी. यहां कुएं में पानी की स्थिति देखा गया. यह भी देखा गया कि बगल में नदी है तो बच्चे यहां क्यूं नहा रहे थे.
प्रथम दृष्टया डूबने से मौत : एसडीपीओ
इधर खोरी महुआ के एसडीपीओ राजेंद्र प्रसाद ने कहा कि बच्चे की मौत और दफनाने की सूचना पर पुलिस गई थी. शव को कब्जे में लिया गया है पोस्टमार्टम करवाया जाएगा. वैसे प्रथम दृष्टया मामला डूबने से मौत का प्रतीत हो रहा है.