Monday, May 19, 2025

गिट्टी लदे ट्रक की चपेट में आया ऑटो व टोटो, बचा चालक

Share

गिट्टी लदे ट्रक की चपेट में आया ऑटो व टोटो, बचा चालक

टोटो ड्राइवर – अनुमंडल पदाधिकारी सहित सभी प्रशासनिक पदाधिकारी पहुंचे घटनास्थल – क्रेन से ट्रक को उठवाकर रास्ता कराया खाली – टीन के डब्बे की तरह पूरी तरह चीपक गये थे ऑटो और टोटो बारसोई गिट्टी लदा 16 चक्का ट्रक पलटने से सड़क किनारे खड़ी ऑटो और टोटो ट्रक के नीचे आ गया. ऑटो, टोटो ड्राइवर तथा आसपास खड़े लोग किसी तरह भाग कर अपनी जान बचायी. जिस कारण बड़ी दुर्घटना होने से बच गयी. अनुमंडल पदाधिकारी सहित सभी प्रशासनिक अधिकारी, पुलिस अधिकारी घटनास्थल पर पहुंचे और स्थिति का जायजा लेते हुए क्रेन से ट्रक को उठवाकर रास्ता खाली कराया. ट्रक के नीचे दब जाने के कारण ऑटो और टोटो दोनों खाली टीन के डब्बे की तरह पूरी तरह चीपक गया था. घटना सोमवार को स्टेट हाईवे 98 के बारसोई शहीद शुभम सिंह चौक पर घटित हुई है. ज्ञात हो कि गिट्टी लदी ट्रक स्टेट हाइवे 98 होते हुए बारसोई के रास्ते बलरामपुर की और जा रही थी. इस दौरान बारिश होने तथा सड़क पर निर्माण का कार्य चलने के कारण सड़क में जहां-तहां गड्ढा एवं कीचड़ हो गया था. जिस कारण ट्रक अनियंत्रित हो गई और ट्रक पलट गया. दुर्घटनाग्रस्त ट्रक को उठाने में दो क्रेन एवं एक जेसीबी मशीन की मदद से घंटों प्रशासन को मस्कत करनी पड़ी. घटनास्थल पर भारी संख्या में भीड़ जमा हो गई. सड़क कुछ देर के लिए पूरी तरह जाम हो गया. हालांकि प्रशासन की सूझबूझ से लोगों को किसी प्रकार की परेशानी का सामना नहीं करना पड़ा. बहुत जल्द ही स्थिति सामान्य हो गयी. मौके पर बारसोई अनुमंडल पदाधिकारी दीक्षित स्वेतम, बीडीओ हरिओम शरण, अंचल पदाधिकारी श्याम सुंदर साह, बारसोई थाना के अवर निरीक्षक जेेबा नियाज सहित सभी प्रशासनिक अधिकारी उपस्थित रहे तथा स्थिति को नियंत्रित किया.

Table of contents

Read more

Local News