Sunday, April 20, 2025

गर्मियों में हर रोज खीरे का जूस पीने से शरीर में होते हैं ये बदलाव? जानकर हैरान रह जाएंगे आप

Share

गर्मी के मौसम में आपको हर जगह खीरे दिख जाएंगे. बता दें, खीरे के जूस के सेवन से हमारे शरीर को कई लाभ मिलते हैं…

खीरा सेहत के लिए बहुत अच्छा होता है. इससे आपको लंबे समय तक भूख नहीं लगेगी. खीरे में मौजूद भरपूर पोषक तत्व शरीर के लिए बहुत फायदेमंद होते हैं. यह ब्लड प्रेशर से पीड़ित लोगों के लिए एक अच्छा भोजन है क्योंकि इसमें पोटेशियम और मैग्नीशियम भरपूर मात्रा में होता है. रोजाना एक कप खीरे का जूस पीने से आपको वजन कम करने में मदद मिलती है. खीरे में विटामिन ए और सी भरपूर मात्रा में होता है. इसके अलावा, प्रसिद्ध डायटीशियन डॉ. श्रीलता के मुताबिक जानें कि गर्मियों में हर दिन खीरे का जूस पीने से शरीर में क्या बदलाव आते हैं…


प्रसिद्ध डायटीशियन डॉ. श्रीलता का कहना है कि खीरे का जूस एक अच्छे डिटॉक्स ड्रिंक के रूप में भी काम करता है. अगर आप हर सुबह इस जूस को पीते हैं, तो शरीर के सभी अपशिष्ट पदार्थ आसानी से बाहर निकल जाएंगे. इससे शरीर साफ हो जाता है और यह हमें कई बीमारियों से बचाता है. रोजाना खीरे का जूस पीने से शरीर की अतिरिक्त चर्बी बर्न होती है. वजन भी तेजी से कम होता है. स्वास्थ्य विशेषज्ञों का कहना है कि इससे पेट की चर्बी भी आसानी से पिघलती है. अधिक वजन वाले लोगों के लिए खीरे का जूस बहुत फायदेमंद होता है. इसलिए इसका सेवन हर दिन करना बेहतर होता है.

खीरे का जूस गर्मी के प्रकोप को भी कम करता है. चिकित्सा विशेषज्ञ कहते हैं कि यह सनबर्न से सुरक्षा प्रदान करता है. विशेषज्ञों का कहना है कि छोटे से खीरे में तकरीबन 96 फीसदी पानी होता है. कहा जाता है कि गर्मियों में खीरे का जूस पीने से शरीर हाइड्रेटेड रहता है. खीरे में मौजूद मैग्नीशियम आपको बेहतर नींद दिलाने में मदद करता है. इससे शरीर को काफी आराम मिलता है. इससे आपको अनिद्रा की समस्या से निजात मिल सकती है. इसमें मौजूद पोटैशियम हाई ब्लड प्रेशर को लो करने में मदद करता है. यह हमारे शरीर में शुगर और कोलेस्ट्रॉल के लेवल को भी कंट्रोल में रखता है. इससे हमारा दिल स्वस्थ रहता है. यहां तक ​​खीरे का जूस हार्ट अटैक के खतरे को भी कम करता है.

कैंसर से होता है बचाव
छोटे से दिखने वाले खीरे में कुकुर्बिटासिन बी(सीयूबी) नामक Phytochemicals काफी मात्रा में पाया जाता है. जिसके चलते कैंसर का खतरा कम होता है. यह कैंसर कोशिकाओं को बढ़ने से रोकता है.जानकारी के मुताबिक खीरे में विटामिन और कैल्शियम भरपूर मात्रा में होता है. इसके नियमित सेवन से हड्डियां मजबूत होती हैं. पोषण विशेषज्ञों का मानना है कि इससे हड्डियों के टूटने का खतरा काफी कम हो जाता है और हड्डियां मजबूत होती है.

पाचन में सुधार
जैसे कि पहले बताया कि इसमें पानी काफी होता है. इसमें फाइबर भी पाया जाता है. इसको खाने से पाचन ठीक रहता है. इसे खाने से पाचन संबंधी समस्याएं कम हो जाती हैं. साथ ही विशेषज्ञों का दावा है कि इसको खाने से कब्ज और अपच की समस्या से भी निजात मिलता है.

(डिस्क्लेमर: इस रिपोर्ट में आपको दी गई सभी स्वास्थ्य संबंधी जानकारी और सलाह केवल आपकी सामान्य जानकारी के लिए है. हम यह जानकारी वैज्ञानिक अनुसंधान, अध्ययन, चिकित्सा और स्वास्थ्य पेशेवर सलाह के आधार पर प्रदान करते हैं. आपको इसके बारे में विस्तार से जानना चाहिए और इस विधि या प्रक्रिया को अपनाने से पहले अपने निजी चिकित्सक से परामर्श करना चाहिए.)

Drinking cucumber juice every day in summers causes these changes in the body? You will be surprised to know

Read more

Local News