Saturday, May 24, 2025

गढ़वा में होटल व्यवसायी पर गोलीबारी मामले में पुलिस ने चार अपराधियों को गिरफ्तार किया है. दो हथियार भी बरामद किए गए हैं.

Share

गढ़वा: शहर के मेन रोड पर होटल व्यवसायी सन्नी केशरी के घर पर गोलीबारी मामले में गढ़वा सदर थाना की पुलिस को बड़ी सफलता मिली है. पुलिस ने इस मामले में चार अपराधियों को गिरफ्तार किया है, उनके पास से एक पिस्टल, एक देसी कट्टा और जिंदा गोली बरामद की गई है.

गौरतलब हो कि कुछ दिन पूर्व विराट होटल के मालिक सन्नी केशरी के घर पर अपराधियों ने आधी रात को गोलीबारी की थी, जिसकी शिकायत सन्नी केशरी ने गढ़वा थाना में दर्ज कराई थी, गोलीबारी की तस्वीर सीसीटीवी में भी कैद हो गई थी.

इस संबंध में जानकारी देते हुए पुलिस अधीक्षक दीपक पांडेय ने बताया कि होटल व्यवसायी और अपराधियों के बीच बीयर और शराब को लेकर विवाद हुआ था. अपराधियों ने 40 रुपए नहीं दिए तो होटल व्यवसायी ने उनके साथ गाली-गलौज की, जिसके बाद अपराधी योजना बनाकर उसके घर पहुंचे और ताबड़तोड़ चार राउंड फायरिंग की. गोलीबारी की इस घटना में कोई हताहत नहीं हुआ था.

पुलिस ने होटल व्यवसायी के लिखित आवेदन पर प्राथमिकी दर्ज कर चार अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया है, जबकि एक अपराधी भागने में सफल रहा. पकड़े गए इन चारों लोगों का लंबा आपराधिक इतिहास रहा है, इन सभी पर रांची, गढ़वा, पलामू में कई गंभीर धाराओं के तहत मामले दर्ज हैं. पुलिस अधीक्षक ने कहा कि पुलिस सभी अपराधियों पर सीसीए भी लगाएगी.

Read more

Local News