Monday, May 5, 2025

खूंटी में दिल दहला देने वाली घटना हुई है. पानी से भरे गड्ढे में डूबने से दो मासूम बच्चों की मौत हो गई है.

Share

खूंटी: शहर के आजाद रोड बस्ती के दो बच्चों की डोभानुमा गड्ढे में डूबने से मौत हो गई है. घटना रविवार को दोपहर को हुई है. मृतकों में मो. सुहेब अंसारी का 10 वर्षीय एकलौता पुत्र हमजा अंसारी और मो. मुराद अंसारी के 11 वर्षीय पुत्र शमद अंसारी शामिल है.

मृत बालक शमद अंसारी के पिता मुराद अंसारी कतर में रहते हैं. घटना की जानकारी उन्हें दे दी गई है. इधर, पुलिस की ओर से आवश्यक प्रक्रिया पूरी करने के बाद दोनों शव को उनके परिजनों को सौंप दिया गया

बस्ती में शोक की लहर

इधर, बच्चों के शव को शाम चार बजे जैसे ही आजाद रोड बस्ती स्थित घर लाया गया, पूरा बस्ती शोक में डूब गया. एंबुलेंस से शव के आते ही घर परिवार के लोगों की चीत्कार सुन लोगों की आंखें नम हो गई. सुहेब अंसारी अपने इकलौता बेटे की मौत के बाद घर के बाहर निढाल पड़े थे. हर किसी की जुबान से सिर्फ एक ही आवाज निकल रही थी कि गर्मी छुट्टी ने बच्चों की जान ले ली.

दोनों बच्चे नहाने के लिए पानी से भरे गड्ढे में उतरे थे

जानकारी के अनुसार दोपहर एक बजे के करीब आजाद रोड बस्ती के चार छोटे-छोटे बच्चे घूमने के लिए महादेव मंडा के नीचले हिस्से के तरफ गए थे. जहां खेत में डोभानुमा गड्ढा में पानी देख दो बच्चे हमजा और शमद अंसारी नहाने के लिए उतर गए.

इसी बीच दोनों बच्चे डूबने लगे. यह देख साथ अन्य दो बच्चे फैजान अंसारी और फैजल अंसारी ने घर आकर घटना की जानकारी परिजनों को दी. इसके बाद दोनों बच्चे के परिजन भागे-भागे डोभा पहुंचे, लेकिन तब तक काफी देर हो चुकी थी. परिजनों ने दोनों बच्चों को पानी से बाहर निकाला और फौरन अस्पताल ले गए, जहां चिकित्सक ने जांच कर दोनों बच्चों को मृत घोषित कर दिया.

परिजनों ने बताया कि सूचना मिलने के बाद सभी तालाब की तरफ भागकर पहुंचे थे, लेकिन तब तक दोनों बच्चों की मौत हो चुकी थी. स्थानीय लोगों ने बताया कि खेती करने के उद्देश्य से गड्ढा बनाया गया, लेकिन उसका घेराव नहीं करने के कारण यह हादसा हुआ.

सोमवार को कराया जाएगा पोस्टमार्टमः डीएसपी

इधर, मामले को लेकर खूंटी डीएसपी वरुण रजक ने बताया कि अब तक परिजनों ने घटना की जानकारी पुलिस को नहीं दी है. उन्होंने बताया कि परिवार अभी सदमे में है. सोमवार को कागजी प्रक्रिया कर पोस्टमार्टम कराया जाएगा.

सांसद सहित कई जनप्रतिनिधियों ने जताया शोक

इस घटना की जानकारी मिलते ही स्थानीय सांसद कालीचरण मुंडा समेत कई कांग्रेसी मृतक के घर पहुंचे और घटना पर शोक व्यक्त किया. साथ ही शोक संतप्त परिजनों को ढांढस बंधाया.

Read more

Local News