Saturday, April 19, 2025

कोटा से कोचिंग कर रहे ओम प्रकाश बेहरा ने JEE Main में हासिल किए परफेक्ट 300 अंक, बने ऑल इंडिया टॉपर

Share

ओडिशा के रहने वाले ओम प्रकाश बेहरा ने जेईई मेन 2025 में 300 में से 300 अंक लाकर ऑल इंडिया रैंक-1 हासिल की.

कोटा: देश की सबसे बड़ी इंजीनियरिंग प्रवेश परीक्षा जेईई मेन 2025 के जनवरी सेशन में कोटा से कोचिंग कर रहे ओडिशा के भुवनेश्वर निवासी ओम प्रकाश बेहरा ने ऑल इंडिया रैंक-1 हासिल कर इतिहास रच दिया है. ओम प्रकाश ने 300 में से 300 अंक प्राप्त कर परफेक्ट स्कोर बनाया. उनकी इस उपलब्धि के बाद अब वे जेईई एडवांस्ड की तैयारी में जुट गए हैं.

ओम प्रकाश के पिता कमलकांत बेहरा ओडिशा प्रशासनिक सेवा के अधिकारी हैं. बेटे की पढ़ाई में पूरी मदद करने के लिए उन्होंने दिल्ली में डेपुटेशन लिया, ताकि कोटा आकर बेटे से मिल सकें और उसे मानसिक संबल दे सकें. वहीं, उनकी मां स्मिता रानी बेहरा, जो ओडिशा में कॉलेज लेक्चरर हैं, बेटे की पढ़ाई में पूरा साथ देने के लिए पिछले तीन वर्षों से कोटा में ही रह रही हैं. उन्होंने बेटे की पढ़ाई के लिए अपने करियर से समझौता किया है.

ओम प्रकाश ने कक्षा 10 से ही कोटा में रहकर आईआईटी प्रवेश परीक्षा की तैयारी शुरू कर दी थी. दसवीं में भी उन्होंने 92 प्रतिशत अंक हासिल किए थे. उन्होंने बताया कि उनकी सफलता का मुख्य मंत्र है, जो बीत गया उस पर ध्यान न देकर जो सामने है उस पर पूरा फोकस करना. ओम प्रकाश ने तैयारी के दौरान फैकल्टी द्वारा दी गई गाइडलाइंस का पालन किया, क्योंकि कोटा के टीचर्स का अनुभव और स्टडी मटीरियल उच्च स्तर का है. उन्होंने बताया कि वीकली टेस्ट में कभी ग्राफ ऊपर-नीचे होता रहा, लेकिन उन्होंने हर टेस्ट के बाद सेल्फ एनालिसिस कर अपनी गलतियों को पहचाना और उन्हें सुधारने की कोशिश की.

फोन से दूरी बनाकर रखी: ओम प्रकाश ने पढ़ाई के दौरान मोबाइल फोन से दूरी बनाए रखी. उनका मानना है कि फोन से ध्यान भटकता है, इसलिए वे इसका उपयोग नहीं करते. उन्होंने बताया कि वे प्रतिदिन लगभग 8 से 9 घंटे सेल्फ स्टडी करते हैं. इस समय वे जेईई एडवांस्ड की तैयारी में पूरी तरह से जुटे हुए हैं. उनका लक्ष्य आईआईटी मुंबई से कंप्यूटर साइंस ब्रांच में बीटेक करना है. पढ़ाई के साथ-साथ उन्हें नोवल्स पढ़ने का भी शौक है. मां के साथ कोटा में रहकर ओम प्रकाश ने पढ़ाई का अनुकूल माहौल बनाया और परिवार का निरंतर सहयोग उनकी इस सफलता की बड़ी वजह रहा है

JEE Main टॉपर ओम प्रकाश बेहरा

Read more

Local News