Sunday, February 23, 2025

कैमूर में महाकुंभ से लौट रहे तीन यात्रियों की मौत हो गई. तेज गति से आ रही स्कॉर्पियो सड़क किनारे खड़े ट्रक से टकरा गई.

Share

कैमूर में सड़क हादसा

कैमूर (भभुआ): प्रयागराज महाकुंभ से स्नान कर लौट रहे तीन यात्रियों की हादसे कैमूर में महाकुंभ से लौट रहे तीन यात्रियों की मौत हो गई. तेज गति से आ रही स्कॉर्पियो सड़क किनारे खड़े ट्रक से टकरा गई. हो गई. हादसा कैमूर के चीलबिली गांव के निकट हुई, जहां सड़क किनारे खड़े ट्रक में स्कॉर्पियो जा टकराई. इस हादसे में स्कॉर्पियो में सवार महिला समेत तीन लोगों की मौत हो गई. जबकि हादसे में घायल चार लोगों को भभुआ सदर अस्पताल रेफर किया गया है.

खड़े ट्रक से टकराई स्कॉर्पियो : घटना के संबंध में मिली जानकारी के अनुसार कैमूर जिले के कुदरा थाना क्षेत्र के चिलबिली गांव के पास एनएच-19 पर एक कंटेनर ट्रक खड़ा था. वहीं तेज गति से आ रही स्कॉर्पियो के चालक ने वाहन पर से अपना नियंत्रण खो दिया. इस कारण स्कॉर्पियो सड़क पर खड़े ट्रक से जा टकराई. इस हादसे में स्कॉर्पियो पर सवार एक महिला समेत तीन की मौके पर ही मौत हो गई.

कैमूर सदर अस्पातल में घायलों का किया गया इलाज

कैमूर हादसे में तीन लोगों की मौत : हादसे के बाद घटना की जानकारी स्थानीय लोगों ने पुलिस को दी. सूचना पर पहुंची पुलिस और एनएचएआई की टीम सभी चार घायलों को उपचार कराने के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कुदरा पहुंचाया, जहां से सभी को सदर अस्पताल भभुआ रेफर कर दिया गया. लोगों का कहना है कि स्कॉर्पियो चालक की लापरवाही के कारण यह हादसा हुआ.

कैमूर सदर अस्पताल में घायल

“चिलीबिली के पास खड़े ट्रक में स्कॉर्पियो ने टक्कर मार दी. हादसे में एक महिला सहित तीन लोगों की मौत हो गई है. फिलहाल पुलिस घायलों का इलाज करा रही है एवं मृतकों को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया गया है. मृतकों की पहचान की जा रही है.” – गुप्तेश्वर कुमार, पीटीसी कुदरा थाना

Read more

Local News