कर्नाटक में चलती बस में युवती से यौन उत्पीड़न के आरोपी में कंडक्टर को गिरफ्तार कर लिया गया है.
मंगलुरु (कर्नाटक): चलती बस में एक युवती का यौन उत्पीड़न करने के आरोप में केएसआरटीसी बस कंडक्टर को गिरफ्तार कर लिया गया है. साथ ही उसे नौकरी से भी निलंबित कर दिया गया है.
बताया जाता है कि घटना मुदिपु रूट की बस में हुई. वहीं घटना का वीडियो वायरल हो गया था. घटना के मुताबिक बस में यात्रा कर रही युवती नींद में थी, इसी दौरान कंडक्टर प्रदीप उसके पास आकर खड़ा हो जाता है और युवती की जानकारी के बिना उसका यौन उत्पीड़न करता है.
वहीं यात्रियों में से एक ने इस घटना का वीडियो बना लिया था. साथ ही घटना को लेकर लोगों में काफी आक्रोश था. बाद में मंगलुरु केएसआरटीसी डिवीजन कंट्रोलर राजेश शेट्टी ने आरोपी बस कंडक्टर प्रदीप कशप्पा को निलंबित करने का आदेश दिया. उन्होंने कहा, “हमें घटना का वीडियो सुबह 10 बजे मिला और अगले 15 मिनट के भीतर उन्हें निलंबित कर दिया गया. किसी भी तरह का अभद्र व्यवहार बर्दाश्त नहीं किया जाएगा.”
इस पर प्रतिक्रिया देते हुए, मंगलुरु सिटी पुलिस कमिश्नर अनुपम अग्रवाल ने कहा, “सोशल मीडिया पर एक बस कंडक्टर द्वारा एक युवती को अनुचित तरीके से छूने का वीडियो सामने आने के संबंध में कोनाजे पुलिस स्टेशन में स्वत: संज्ञान लेते हुए भारतीय न्याय संहिता (बीएनएस) की धारा 74 और 75 के तहत एक प्राथमिकी दर्ज की गई.” उन्होंने बताया कि आरोपी प्रदीप को गुरुवार को गिरफ्तार कर लिया गया. आगे की जांच जारी है.