Wednesday, March 12, 2025

कभी टैक्सी चलाने को मजबूर थे आतिफ असलम, आज है 200 करोड़ के मालिक, सलमान खान के लिए भी गा चुके हैं गाना

Share

हिंदी सिनेमा में पाक कलाकारों का जलवा हमेशा से रहा है. ऐसे में इस पाक सिंगर ने भारतीयों पर अपनी आवाज से जादू किया है.

Atif Aslam Birthday

आतिफ के बारे में कहा जाता है कि अपने संघर्ष के दिनों में वह कभी टैक्सी भी चलाया करते थे, लेकिन आज उनके पास किसी भी चीज की कमी नहीं है. आतिफ असलम का जन्म पाकिस्तान के वजीराबाद में एक मिडिल क्लास फैमिली में हुआ. आतिफ के पेरेंट्स चाहते थे कि वह एक डॉक्टर बने, लेकिन आतिफ का सपना कुछ और था. आतिफ एक क्रिकेटर बनना चाहते थे. आतिफ का चयन पाकिस्तान की अंडर 19 क्रिकेट टीम में भी हुआ था, लेकिन आतिफ का मन बदला और वह सिंगिंग की राह पर चल पड़े. दरअसल, आतिफ एक अच्छे सिंगर बन सकते हैं कि यह बात उनके दोस्तों ने उनकी फैमिली को बताई थी.

  • https://www.youtube.com/embed/9UeLZX6XGYs

संगीत का शुरुआत कहां से की?

अब आतिफ ने एक क्रिकेटर बनने का सपना छोड़ दिया था और वह अपनी आवाज का जादू दुनियाभर में फैलाना चाहते थे. इसके लिए आतिफ म्यूजिक ग्रुप ‘जल’ में शामिल हुए. एक इंटरव्यू में आतिफ ने खुलासा किया था कि उनके भाई ने जब नुसरत फतेह अली खान से उन्हें मिलवाया तो यहां से उनकी किस्मत बदल गई थी. आतिफ ने यह भी बताया कि उन्होंने अपनी जेब से पैसा खर्च कर सॉन्ग ‘आदत’ को रिकॉर्ड करवाया था. आतिफ ने बताया कि उस वक्त सोशल मीडिया नहीं था, तो उन्होंने अपने इस सॉन्ग को इंटरनेट पर अपलोड किया था, जिसे खूब प्यार मिला और यहीं से उनके सिंगिंग करियर की निकल पड़ी.

बॉलीवुड में एंट्री

सॉन्ग ‘आदत’ के हिट होने के बाद असलम ने अपने करियर के आगे का रास्ता बनाया. आतिफ की पहली एल्बम जल परी (2004) थी, जो खूब हिट हुआ. इसके बाद दूसरी एल्बम ‘दूरी’ रिलीज की. साल 2008 में आतिफ की तीसरी म्यूजिक एल्बम ‘मेरी कहानी’ आई. आतिफ के इन सभी गानों को पाकिस्तान के साथ-साथ भारत में भी प्यार मिला. वहीं, साल 2005 में आतिफ फिल्म ‘जहर’ में गाने का मौका मिला. फिल्म जहर का गाना ‘वो लम्हें वो बातें’ आतिफ ने अपनी आवाज में गाया जो आज भी हिट है. इसके बाद साल 2005 में ही फिल्म ‘कलयुग’ के सॉन्ग ‘जुदा होके भी’ से आतिफ असलम का बॉलीवुड में सिक्का चल पड़ा.

  • https://www.youtube.com/embed/lC9_XjLg8ZQ
  • https://www.youtube.com/embed/E9mybCjCBsU

आतिफ असलम के हिट हिंदी सॉन्ग

वो लम्हें वो बातें (जहर), आदत सी है मुझको (कलयुग), पहली नजर में (रेस), बाखुदा तुम्हीं हो (किस्मत कलेक्शन), तू जाने ना और तेरा होने लगा हूं (अजब प्रेम की गजब कहानी), तेरे संग यारा (रुस्तम) बारिश (हार्फ गर्लफ्रेंड), दिल दियां गल्ला (टाइगर जिंदा है), हूर (हिंदी मीडियम) और ओ साथी (बागी) जैसे हिंदी गाने आतिफ असलम के हिट सॉन्ग की लिस्ट में शामिल हैं, लेकिन पुलवामा अटैक (2019) के बाद से पाक कलाकार भारत में बैन हैं.

  • https://www.youtube.com/embed/jFmi69lb8sQ

एक्टिंग में भी रखा कदम

बता दें, आतिफ असलम ना सिर्फ एक सिंगर हैं, बल्कि अपने गुडलुक्स के चलते वह एक शानदार एक्टर भी हैं. साल 2011 में आतिफ ने पाक फिल्म ‘बोल’ एक्टिंग में डेब्यू किया था. साल 2022 में आतिफ को पाक सीरीज ‘संग-ए-मह’ में भी देखा गया है

Table of contents

Read more

Local News