Tuesday, April 22, 2025

कंडा में हाइवा व कार में सीधी टक्कर में कार चालक की मौत, चार घायल

Share

हाइवा व ब्रेजा कार में सीधी टक्कर में कार मालिक सह चालक सत्येंद्र उर्फ गुड्डू यादव (30) की घटना स्थल पर ही मौत हो गयी

औरंगाबाद- मेदिनीनगर मुख्य पथ एनएच-98 पर कंडा हथिया पथल के पास हाइवा व ब्रेजा कार में सीधी टक्कर में कार मालिक सह चालक सत्येंद्र उर्फ गुड्डू यादव (30) की घटना स्थल पर ही मौत हो गयी. कार में सवार अन्य चार व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गये. घटना सोमवार की सुबह करीब पांच बजे की है. घटना के बाद चालक हाइवा लेकर फरार हो गया. घटना की सूचना नावाबाजार थाना प्रभारी संजय कुमार यादव मिली. थाना प्रभारी के निर्देश पर एएसआइ विपिन कुमार सिंह पुलिस बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे. ग्रामीणों के सहयोग से सभी घायलों को इलाज के लिए मेदिनीनगर एमएमसीएच भेजा गया. घटना के बाद चालक का शव कार की बॉडी में ही दब गया था. स्थानीय लोगों ने प्रयास किया, लेकिन शव नहीं निकाला जा सका. करीब एक घंटा बाद क्रेन की मदद से शव को बाहर निकाला गया. उसके बाद एंबुलेंस से मेदिनीनगर अस्पताल भेज दिया गया. मृतक सत्येंद्र उर्फ गुड्डू यादव छतरपुर थाना के रामगढ़ गांव का रहने वाला था. कार में अन्य सवार चार घायल मनीष यादव, सतीश यादव, राजू यादव खोढी के गांव रहनेवाले हैं, जबकि घायल अशोक यादव लठेया लवादाग कला पहाड़ के रहनेवाले हैं. जानकारी के अनुसार खोढी गांव के लाल मोहन यादव के पुत्र की बारात में गढ़वा जिला के रमकंडा गये हुए थे. बारात से लौटने के क्रम में कंडा एनएच 98 पर घटना घटी. दुर्घटनाग्रस्त कार को पुलिस ने कब्जा में लेते हुए थाना में परिसर में जब्त कर रखा है. पुलिस ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है. घटना की खबर मिलने के बाद छतरपुर मुखिया संघ के अध्यक्ष पूरन यादव, नावा बाजार के सामाजिक कार्यकर्ता कलामुद्दीन अंसारी, कंडा पंचायत के पूर्व उपमुखिया गिरजा शंकर राम समेत सैकड़ों लोग घटनास्थल पर पहुंच कर सभी घायलों को बेहतर इलाज के लिए मेदिनीनगर अस्पताल भेजने में सहयोग किया.

Table of contents

Read more

Local News