Tuesday, April 29, 2025

औरंगाबाद में भीषण हादसा, डंपर ने महिला को रौंदा

Share

औरंगाबाद जिले के दाउदनगर अनुमंडल मुख्यालय के भखरुआं गया रोड में अनियंत्रित डंपर ने एक महिला को रौंद दिया. इस घटना में एक महिला की दर्दनाक मौत हो गयी. यह घटना मंगलवार के दोपहर की है. मृतका की पहचान हसपुरा थाना क्षेत्र के तिलकपुरा निवासी 59 वर्षीया शकुंतला देवी के रूप में हुई है.

औरंगाबाद में एक महिला की सड़क हादसे में दर्दनाक मौत हो गयी है. महिला अपने पति सिद्धनाथ सिंह के साथ खरीदारी करने दाउदनगर बाजार आई थी. उसकी नतिनी का तिलक जाने वाला था, उसी की तैयारी के सिलसिले में दंपति खरीदारी करने दाउदनगर बाजार आ रहे थे. भखरुआं गया रोड में तेज व अनियंत्रित गति से गया रोड की ओर से आ रहे एक डंपर ने धक्का मार दिया. महिला की घटना स्थल पर ही मौत हो गई. महिला के पति भारतीय सेना से सेवानिवृत बताए जाते हैं. दुर्घटना को अंजाम देने के बाद डंपर चालक डंपर छोड़कर भाग निकला. सड़क दुर्घटना में महिला की मौत के बाद काफी संख्या में ग्रामीणों की भीड़ घटना स्थल पर उमड़ गई.

घटना के बाद परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल

घटना के बाद मतका के परिजनों की सूचना दी गई. परिजनों का रोते-रोते बुरा हाल था. ढाढ़स बंधाने वाले लोगों की आंखें भी दुख से भर जा रही थी. घटना की सूचना मिलते ही दाउदनगर के अपर थानाध्यक्ष ब्रजेश कुमार, बीडीओ मो जफर इमाम, सब इंस्पेक्टर मदन कुमार, पीएसआई अभिषेक कुमार दल-बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे. मृतका के शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल औरंगाबाद भेज दिया. अपर थानाध्यक्ष ब्रजेश कुमार ने बताया कि दुर्घटना को अंजाम देने वाले डंपर को जब्त कर लिया गया है. सोनहथु पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि देवेंद्र पटेल, राष्ट्रीय लोक मोर्चा के नेता अजय कुशवाहा एवं निर्भय पासवान ने घटनास्थल पर पहुंचकर शोकाकुल परिजनों से मुलाकात किया और उन्हें ढाढ़स बंधाया.

दाउदनगर से गोह, गया हसपुरा की ओर आवागमन करने वाले बस यात्री बस और ऑटो सड़क पर ही लगाए जाते हैं. इसके कारण यह मुख्य सड़क अपने चौड़ाई के अनुरूप खाली नहीं रह पाता. यही नहीं, बल्कि सड़क के दोनों तरफ फुटपाथ पर बालू व धूलकण भी फैल गए हैं. पैदल व बाइक से चलने वाले लोगों के लिए फुटपाथ तक नहीं बचता. दूसरी ओर वाहनों की गति पर कोई अंकुश नहीं दिखता, जो दुर्घटना का कारण बनते दिख रहा है

Table of contents

Read more

Local News