औरंगाबाद-पटना मुख्य पथ में ओबरा थाना क्षेत्र के शंकरपुर गांव के समीप तेज रफ्तार दो बाइकों की आमने-सामने की टक्कर में 33 वर्षीय युवक की मौत हो गयी. दूसरे बाइक पर सवार दो युवक घायल हो गये. मृतक की पहचान औरंगाबाद शहर के वार्ड नंबर 14 आजाद नगर निवासी मो गुलजार आलम के पुत्र अफरोज आलम के रूप में हुई है.
औरंगाबाद-पटना मुख्य पथ पर शंकरपुर गांव के समीप तेज रफ्तार दो बाइक की जोरदार टक्कर हो गयी. इस हादसे में एक युवक की मौत हो गयी. वहीं दुर्घटना में दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. दोनों घायलों को बेहतर इलाज के लिए हायर सेंटर पहुंचाया गया. घटना मंगलवार की सुबह की है. सदर अस्पताल में पोस्टमार्टम के दौरान मृतक के परिजनों ने बताया कि अफरोज ओबरा थाना क्षेत्र के ओबरा बाजार में मुर्गी के दाना का दुकान चलाता था. प्रतिदिन वह आजाद नगर स्थित घर से बाइक से ओबरा बाजार स्थित अपने दुकान पर जाता था और शाम को घर लौट आता था.
औरंगाबाद-पटना मुख्य पथ पर शंकरपुर गांव के पास हुई घटना
मंगलवार की सुबह वह घर से खाना खाने के बाद बाइक ओबरा बाजार स्थित दुकान पर जा रहा था. जैसे ही वह ओबरा थाना क्षेत्र के शंकरपुर गांव के समीप पहुंचा, तभी सामने से आ रही एक अन्य बाइक से उसकी बाइक टकरा गयी. जिससे घटनास्थल पर ही अफरोज की मौत हो गयी. वहीं, दूसरे बाइक पर सवार दो युवक घायल हो गये. घटना के बाद उस जगह पर अफरा-तफरी की स्थिति बन गयी. स्थानीय लोगों ने तत्काल घटना की सूचना ओबरा थाने की पुलिस को दी. सूचना पर ओबरा थाने की पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और मामले की तहकीकात की.
घायल युवकों की नहीं हो सकी पहचान
सूचना पर दूसरे बाइक पर सवार दोनों घायल युवकों के परिजन पहुंचे और उनको इलाज के लिए सीएचसी ओबरा पहुंचाया, वहां से डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार के बाद सदर अस्पताल रेफर कर दिया. पता चला कि सदर अस्पताल के भी डॉक्टरों ने दोनों युवक की स्थिति गंभीर देखते हुए रेफर कर दिया. इधर ओबरा थाना की पुलिस शव का पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया. मृतक अफरोज की 10 वर्ष पहले शादी हुई थी. उसके एक बेटा और एक बेटी है. घटना के बाद से पत्नी फरजाना खातून सहित अन्य परिजनों पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा