Thursday, May 8, 2025

ऑपरेशन सिंदूर के बाद पीएम मोदी ने सुरक्षा एजेंसियों से मिलकर काम करने को कहा

Share

ऑपरेशन सिंदूर के बाद पीएम नरेंद्र मोदी और गृह मंत्री अमित शाह ने अफसरों से निकट समन्वय के साथ काम करने को कहा है.

नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बुधवार तड़के पाकिस्तान और पाकिस्तान के कब्जे वाले जम्मू और कश्मीर (PoJ&K) में आतंकवादी शिविरों पर भारतीय सशस्त्र बलों द्वारा ‘ऑपरेशन सिंदूर’ चलाए जाने के कुछ घंटों बाद सभी सुरक्षा एजेंसियों को मिलकर काम करने को कहा है.

आतंकी शिविरों पर सटीक हमले के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार (NSA) अजीत डोभाल के साथ बैठक की और सीमावर्ती क्षेत्रों की वर्तमान स्थिति का जायजा लिया.

प्रधानमंत्री मोदी ने सीमा सुरक्षा बल (BSF) के महानिदेशक दलजीत सिंह चौधरी से सीमावर्ती क्षेत्रों में रहने वाले भारतीय नागरिकों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए सभी कदम उठाने को कहा है.

बीएसएफ महानिदेशक सिंह ने आज शाम प्रधानमंत्री कार्यालय (PMO) में पीएम मोदी से मुलाकात की. सेना के अधिकारियों ने बताया कि बुधवार सुबह से पाकिस्तान ने नियंत्रण रेखा (LoC) और अंतरराष्ट्रीय सीमा पर मनमाने ढंग से गोलीबारी और भारी गोलाबारी की. इसमें जम्मू-कश्मीर के पुंछ और तंगधार क्षेत्रों में 15 भारतीयों की जान चली गई और 43 अन्य घायल हो गए.

बुधवार सुबह 1:05 बजे भारतीय सशस्त्र बलों द्वारा ‘ऑपरेशन सिंदूर’ चलाए जाने के तुरंत बाद पाकिस्तानी सैनिकों ने गोलीबारी शुरू कर दी, जिसमें पाकिस्तान और पाक अधिकृत जम्मू-कश्मीर में 70 से अधिक आतंकवादी और उनके सहयोगी मारे गए. 25 मिनट तक जारी रहे इन सटीक हमलों में जैश-ए-मोहम्मद (JeM), लश्कर-ए-तैयबा (LeT) और हिजबुल मुजाहिदीन (HuM) से जुड़े नौ आतंकवादी शिविरों को निशाना बनाया गया.

इस बीच, गृह मंत्री अमित शाह ने भी खासकर ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के बाद बीएसएफ और सीआरपीएफ के महानिदेशकों से मुलाकात की और उनसे भारत की आंतरिक सुरक्षा को बनाए रखने के लिए सभी आवश्यक कदम उठाने को कहा. इस मामले से जुड़े एक अधिकारी ने ईटीवी भारत को बताया कि अमित शाह सीमा सुरक्षा बल के महानिदेशक दलजीत सिंह चौधरी, जम्मू-कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा और मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला के साथ फोन पर लगातार संपर्क में हैं. शाह ने अधिकारियों को सीमावर्ती क्षेत्रों से नागरिकों को सुरक्षित स्थानों पर स्थानांतरित करने का भी निर्देश दिया है.

Read more

Local News